KKR: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में बड़ा बदलाव, गौतम गंभीर का साथी हेड कोच बनने को तैयार

IPL 2026, KKR: आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच के रूप में बड़ा बदलाव होगा। गौतम गंभीर के साथी को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

iconPublished: 26 Oct 2025, 12:10 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 12:30 PM

IPL 2026, KKR Head Coach: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में बड़ा बदलाव होने को तैयार है। आगामी सीजन से पहले गौतम गंभीर का साथी हेड कोच बनने के लिए तैयार है, जिसका आधिकारिक एलान जल्द ही हो सकता है। फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन तक कोच रहे चंद्रकांत से अपना रास्ता अलग कर लिया है।

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि 2026 आईपीएल के लिए कोलकाता ने अभिषेक नायर को हेड कोच बनाने की तैयारी कर ली है। आगे बताया गया कि नायर को पिछले हफ्ते ही फ्रेंचाइजी के फैसले के बारे में बता दिया गया और आधिकारिक एलान जल्द हो सकता है।

KKR का हिस्सा हैं अभिषेक नायर

बता दें कि अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सहायक कोच के रूप में पहले से ही काम कर रहे हैं। भारतीय टीम के सहायक कोच के पद से हटने के बाद नायर ने केकेआर को ज्वाइन किया था। टीम इंडिया में वह गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।

KKR के लिए खराब रहा था पिछला सीजन

पिछला सीजन यानी आईपीएल 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी खराब गुजरा था। टीम 14 में से सिर्फ 5 लीग मैचों में ही जीत हासिल कर सकी थी। ऐसे में टीम इस बार हेड कोच में बदलाव कर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

महिला आईपीएल में भी निभाया कोचिंग की जिम्मेदारी

साल की शुरुआत में अभिषेक नायर महिला आईपीएल की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स के हेड कोच बने थे। हालांकि अभिषेक की कोचिंग के अंडर यूपी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम 8 में से सिर्फ 3 लीग मैच ही अपने नाम कर सकी थी। इसके साथ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी पांचवें पायदान पर रही थी।

View this post on Instagram

A post shared by UP Warriorz (@upwarriorz)

खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए मशहूर

गौरतलब है कि अभिषेक नायर खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए काफी मशहूर हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज से पहले उन्होंने रोहित शर्मा के साथ काफी काम किया। अभिषेक की देखरेख में हिटमैन ने काफी वजन भी घटाया था।

Read more: Kane Williamson: वापसी करते हुए 0 पर आउट होना बड़ा खिलाड़ियों की पहचान? कोहली के बाद केन विलियमसन ने फॉलो किया ट्रेंड

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर्स के साथ हुई छेड़छाड़ पर आया BCCI का रिएक्शन, सचिव ने तोड़ी चुप्पी

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज खत्म, जानें अब कब से होगी टी20 की शुरुआत; देखें पूरा शेड्यूल