'टीम इंडिया को दावेदार नहीं मानता...' एशिया कप पर पूर्व कोच का बड़ा बयान, सूर्यकुमार और गंभीर को लेकर कही बड़ी बातो

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 का शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने पहला मैच 9 विकेट से जीत लिया था। अब भारत का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से है। इससे पहले, पूर्व कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने टीम की मौजूदा फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 12 Sep 2025, 11:29 AM
iconUpdated: 12 Sep 2025, 11:31 AM

Abhishek Nayar on Team India: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत के बाद पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने टीम की मौजूदा फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। यह बयान 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले आया है।

बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला गया था। जिसे टीम इंडिया 93 गेंद रहते 9 विकेट से जीतने में कामयाब रही। यह मैच 25 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

अभिषेक नायर का बयान

अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा, “मैं टीम इंडिया को सिर्फ दावेदार नहीं मानता, बल्कि उन्हें मौजूदा चैंपियन मानता हूं। जिस तरह का स्क्वॉड इस बार चुना गया है और जिस तरह से खिलाड़ी इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं, यह टूर्नामेंट भारत का ही है।” उन्होंने टीम की ताकत पर जोर देते हुए कहा, "अगर ये टीम नहीं जीतती तो समझिए कुछ गड़बड़ है।" अभिषेक नायर ने कहा कि भारतीय स्पिन गेंदबाज शानदार लय में हैं और जब गेंदबाज अच्छा करते हैं, तो खिताब जीतना आसान हो जाता है।

Abhishek Nayar on Team India as contender for Asia Cup 2025 ahead of IND vs PAK

Abhishek Nayar ने पाकिस्तान मैच से पहले चेतावनी

अभिषेक नायर ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम को एक तरह से चेतावनी भी दी। उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले मैच को लेकर कहा कि यह मुकाबला बहुत आसान हो गया, और अगर वह मैच थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता, तो टीम को पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर तैयारी मिलती।

Abhishek Nayar on Team India as contender for Asia Cup 2025 ahead of IND vs PAK

अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर भी बात की। उन्होंने कहा, “शायद आप चाहेंगे कि खिलाड़ियों को पिच और परिस्थितियों को समझने का मौका मिले, लेकिन सूर्यकुमार और गंभीर की सोच थी मैच जितना जल्दी हो सके खत्म कर देना।” उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत आसान हो गया। तैयारी तभी पक्की होती है जब मुकाबला कठिन हो।”

एशिया कप 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News