Reason Behind Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले आंद्रे रसेल को रिलीज किया। अब रसेल को रिलीज करने के पीछे सबसे बड़ा कारण अभिषेक नायर को बताया गया।
Andre Russell: अभिषेक नायर की वजह से KKR ने आंद्रे रसेल को किया रिलीज! अंदर की बात आई सामने
Reason Behind Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शनिवार (15 नवंबर) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी करते हुए दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) को रिलीज कर दिया था। रसेल के रिलीज होने पर तमाम सवाल खड़े हुए। अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने रसेल की रिलीज के पीछे अभिषेक नायर को सबसे बड़ा कारण बताया।
बता दें कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करते हुए अभिषेक नायर को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी। कैफ ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कोच टीम में अपने हिसाब से बदलाव करता है। अभिषेक की तरफ से भी ऐसा ही किया गया।
कोलकाता के लिए अब भी अहम थे रसेल (Andre Russell)
कैफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि रसेल कोलकाता के लिए अहम खिलाड़ी थे। भले रसेल अपने चरम पर नहीं थे, लेकिन वह टीम में काफी वैल्यू एड कर सकते थे। कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर रसेल को लेकर बात की।

क्या बोले मोहम्मद कैफ? (Andre Russell)
मोहम्मद कैफ ने कहा, "रसेल को रिलीज करना ठीक नहीं है। आपने उन्हें 12 करोड़ रुपये में खरीदा था और उनके जैसे खिलाड़ी के लिए यह कोई बड़ी रकम नहीं है। वह पीढ़ियों में आने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। हां, वह फॉर्म में नहीं थे लेकिन बाद में उन्होंने रन भी बनाए। लेकिन जैसे कोच बदलता है, तो वह अपने साथ कुछ बदलाव लाते हैं। मुझे लगता है कि यह बड़ा फैसला था।"

आश्चर्यजनक फैसला (Andre Russell)
कैफ ने आगे कहा, "आप कह सकते हैं कि वह अपने चरम पर नहीं थे लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसा फॉर्मेट है, खासकर आईपीएल में जहां अनुभवी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और इसके कई उदाहरण हैं। मुझे लगता है कि उनकी रिलीज का सीधा जवाब अभिषेक नायर है। अब वह अपनी टीम बनाना चाहते हैं, लेकिन यह एक आश्चर्यजनक फैसला था।"
IPL 2026: ऑक्शन में इन 4 खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है चेन्नई, 2 विदेशी और 2 भारतीय शामिल