Sanju Samson: ‘लंबा मौका मिलना चाहिए…’ पूर्व कोच ने टी20 सीरीज में संजू सैमसन पर जताया भरोसा, टीम इंडिया से की अपील

Sanju Samson: पूर्व भारतीय कोच ने टी20 सीरीज से पहले संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए टीम इंडिया से उन्हें लगातार मौके देने की अपील की है।

iconPublished: 28 Oct 2025, 07:41 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 07:50 PM

Sanju Samson future in Team India: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज से पहले पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने टीम मैनेजमेंट से खास अपील की है। नायर ने कहा कि टीम को संजू सैमसन पर भरोसा दिखाना चाहिए और उन्हें लगातार मौके देने चाहिए।

उन्होंने साफ कहा कि अगर सैमसन (Sanju Samson) को स्थायी बल्लेबाजी पोजीशन पर मौका मिलता है, तो वह टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। संजू सैमसन को लेकर नायर का मानना है कि भारतीय टीम को अब स्थिरता की जरूरत है। हर मैच में बल्लेबाजी क्रम बदलने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास प्रभावित होता है।

टी20 सीरीज में Sanju Samson पर नायर ने जताया भरोसा

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अभिषेक नायर ने कहा, "अगर आप देखें तो संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कुछ गलत नहीं किया है। उन्हें लगातार एक ही नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की तेज और बाउंसी पिचें उनके खेल को सूट करती हैं। वह पुल और कट शॉट में माहिर हैं और ऐसी परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।" नायर ने यह भी कहा कि अगर टीम सैमसन को स्थायी जगह देती है तो वह विश्व कप तक भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक साबित होंगे।

Sanju Samson and Suryakumar Yadav at India's training session, Dubai, September 16, 2025

एशिया कप में आर्डर बदलने से गिरी फॉर्म

एशिया कप 2025 में टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग में उतारने के लिए सैमसन (Sanju Samson) को मिडिल ऑर्डर में भेजा था। इस बदलाव का असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 मैचों में 132 रन बनाए, औसतन 33 और स्ट्राइक रेट 124.53 रहा। हालांकि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अहम पारियां खेलीं, जिससे उनकी मैच में स्थिति संभालने की क्षमता दिखी।

Sanju Samson is all smiles during a training session, Chennai, January 24, 2025

अब टीम इंडिया पर नजरें

टी20 सीरीज के पहले मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है। हालिया फॉर्म और अनुभव को देखते हुए गौतम गंभीर की अगुआई वाली टीम सैमसन को जिटेश शर्मा के ऊपर प्राथमिकता दे सकती है। अगर उन्हें मौका मिलता है तो यह देखना और भी अहम होगा कि उन्हें किस बल्लेबाजी क्रम पर उतारा जाता है।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे