Gautam Gambhir के साथी ने टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद तोड़ी चुप्पी, IPL में गंभीर के साथ कर चुका है काम

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने टीम इंडिया से हटाए जाने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। नायर गौतम गंभीर के टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के बाद उनके सपोर्ट स्टाफ का अहम हिस्सा थे।

iconPublished: 06 Aug 2025, 04:15 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 11:34 PM

Abhishek Nayar Break Silence on KKR Return: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर किए जाने के बाद अभिषेक नायर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। नायर को हाल ही में टीम इंडिया के सहायक कोच के पद से हटाया गया था। अब वह एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ गए हैं। भारतीय टीम का सहायक कोच बनने से पहले भी वह केकेआर टीम से जुड़े हुए थे। उन्होंने इस वापसी पर भावुक प्रतिक्रिया दी और केकेआर को अपना "परिवार" बताया।

अभिषेक नायर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे। उस समय गौतम गंभीर टीम के मेंटर थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद जब नायर को टीम इंडिया से बाहर किया गया, तो माना जा रहा था कि उनका करियर थम जाएगा। लेकिन नायर (Abhishek Nayar) ने बहुत जल्दी केकेआर में वापसी करके सबको चौंका दिया।

Abhishek Nayar ने तोड़ी चुप्पी

अभिषेक नायर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “केकेआर मेरे लिए सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि परिवार है। लोग अकसर टीम को परिवार कह देते हैं, लेकिन मेरी जितनी जल्दी वापसी हुई, वो इस बात का प्रमाण है कि मेरा असली ठिकाना यही है।” उन्होंने आगे कहा, "मैंने हमेशा किसी भी चीज को अवसर के रूप में देखा है और यह एक ऐसा अवसर है, जिसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।"

Abhishek Nayar Breaks Silence on KKR Return after being dropped from Team India Coaching

अभिषेक नायर 2018 से कोलकाता फ्रैंचाइजी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने केकेआर अकादमी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 2024 में, जब टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 10 साल बाद अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता, तो नायर बल्लेबाजी कोच थे।

डब्ल्यूपीएल में की कोचिंग

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को एक और नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) टीम यूपी वारियर्स का हेड कोच नियुक्त किया गया है। यह पहली बार है जब नायर किसी सीनियर टीम के हेड कोच के रूप में काम करेंगी।

View this post on Instagram

A post shared by Zakir Khan (@zakirkhan_208)

29 जुलाई को केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसकी जानकारी खुद कोलकाता नाइट राइडर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई थी। अब चंद्रकांत पंडित को हटाए जाने के बाद केकेआर ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को कोई बड़ी भूमिका मिल सकती है।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात

Follow Us Google News