जिस शख्स की BCCI और गौतम गंभीर ने नहीं की कदर, उसे मिला हेड कोच बनने का मौका

Abhishek Nayar Coaching: बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को टीम इंडिया के सहायक कोच पद से हटाया था, लेकिन अब एक टीम ने उन्हें हेड कोच नियुक्त किया है।

iconPublished: 25 Jul 2025, 04:38 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Abhishek Nayar Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद टीम के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव की चर्चा ज़ोर पकड़ने लगी थी। इसी बीच आईपीएल 2025 के दौरान एक बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई ने अभिषेक नायर को असिस्टेंट कोच के पद से हटा दिया।

हालांकि, टीम इंडिया से बाहर होने के बाद नायर ने फौरन अपनी अगली पारी शुरू कर दी है। वह एक बार फिर अपनी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए हैं। लेकिन सबसे बड़ी खबर ये है कि अब वह विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में एक नई भूमिका में नजर आएंगे। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें हेड कोच के पद पर नियुक्त किया है।

यूपी वॉरियर्स ने अभिषेक नायर को बनाया हेड कोच

महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले टीम के साथ इंग्लैंड के कोच जोन लुईस जुड़े हुए थे, जो पहले सीजन में टीम को प्लेऑफ तक ले गए थे, लेकिन अगले दो सीजन में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

बीते महीने ही जोन लुईस और यूपी वॉरियर्स ने आपसी सहमति से रास्ते अलग किए थे। अब अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) के रूप में यूपी वॉरियर्स को एक भारतीय और अनुभवी कोच मिल गया है, जिनके पास खिलाड़ियों को ग्रूम करने और मैच की बारीकियों को समझाने का लंबा अनुभव है।

Image

यूपी वॉरियर्स ने जताई खुशी

यूपी वॉरियर्स के COO क्षेमल वैंगणकर नेअभिषेक नायर के टीम को संभालने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, "अभिषेक नायर जैसे व्यक्ति का आना हमारे लिए बड़ा कदम है। वे पिछले 18 महीनों में तीन अलग-अलग ख़िताबी टीमों के हिस्सा रहे हैं। उनके नेतृत्व में यह टीम कुछ खास कर सकती है।"

Image

Abhishek Nayar है अनुभवी

अभिषेक नायर ने अब तक किसी महिला टीम को कोच नहीं किया है। हाल ही में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे, जहां उनकी कोचिंग में टीम ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता। उस सफलता के बाद उन्हें भारतीय टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि, 2025 में वह एक बार फिर केकेआर के कोचिंग सेटअप में लौट आए। उन्होंने इस दौरान काफी खिलाडियों को ग्रूम भी किया है।

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News