IND vs PAK: शोएब अख्तर की बात पर एक्टर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, एशिया कप के बीच पोस्ट वायरल; देखकर हंस पड़ेंगे आप

IND vs PAK, Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने शोएब अख्तर के मजे लेते हुए एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर दिलचस्प पोस्ट शेयर किया।

iconPublished: 26 Sep 2025, 08:29 PM
iconUpdated: 26 Sep 2025, 08:31 PM

IND vs PAK Final, Abhishek Bachchan: एशिया कप 2025 में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की चर्चा तेज है। वह मौजूदा वक्त में टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अभिषेक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दोनों ही मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की, जिससे पाकिस्तान के शोएब अख्तर बहुत खौफ में दिख रहे हैं।

अख्तर का खौफ इस हद तक बढ़ चुका है कि उन्होंने एक टॉक शो में अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बोल दिया। अख्तर का शर्मा की जगह बच्चन बोलना तेजी से वायरल हो गया। यहां तक खुद अभिषेक बच्चन ने इस मामले को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया।

क्या बोले थे शोएब अख्तर? (IND vs PAK)

अख्तर ने टॉक शो 'गेम ऑन है' पर भारत-पाकिस्तान के खिताबी मुकाबलो के लेकर बात करते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान काल्पनिक परिस्थिति में अभिषेक बच्चन को आउट कर लेता है, तो फिर उनके मिडिल ऑर्डर के साथ क्या होगा? उनके मिडिल ऑर्डर ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।"

Shoaib Akhtar

अभिषेक बच्चन ने किया पोस्ट (IND vs PAK)

अख्तर की फिसली जुबान इतनी वायरल हो गई कि इस मामले पर खुद अभिषेक को भी पोस्ट करना पड़ा। जूनियर बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "सर, पूरे सम्मान के साथ... मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे! और मैं क्रिकेट खेलने में इतना अच्छा नहीं हूं।"

पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैचों में अभिषेक शर्मा (IND vs PAK)

गौरतलब है कि लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अभिषेक ने 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक ने 39 गेंदों में धुआंधार बैटिंग करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए थे। फैंस पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में भी अभिषेक से इसी तरह की पारी की उम्मीद करेंगे।

Read more: IND vs SL Toss: श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, जसप्रीत बुमराह प्लेइंग 11 से बाहर

IND vs PAK: पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को ICC ने दी सजा, सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन

Follow Us Google News