‘शुभमन गिल को भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान नहीं होना चाहिए…’ पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Shubman Gill: पूर्व क्रिकेटर अभ‍िनव मुकुंद ने कहा कि शुभमन गिल में ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनने की क्षमता है, लेकिन भारत के लिए अब अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान रखना बेहतर होगा।

iconPublished: 18 Nov 2025, 12:09 PM
iconUpdated: 18 Nov 2025, 12:41 PM

Shubman Gill Captaincy: भारतीय क्रिकेट में ऑल-फॉर्मेट कप्तानी का कॉन्सेप्ट अब धीरे-धीरे चर्चा में है। वर्तमान में शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं, जबकि टी20 में सूर्या कुमार यादव नेतृत्व संभाल रहे हैं। गिल टी20 टीम में SKY के डिप्टी हैं और माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद वे टी20 टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। बीसीसीआई की यह इच्छा कि गिल सभी फॉर्मेट्स के कप्तान बने, क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच बहस का विषय बन गई है।

हालांकि, पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान टीवी पंडित अभिनव मुकुंद ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है और कहा कि गिल को भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान नहीं होना चाहिए। मुकुंद का मानना है कि भले ही गिल में यह क्षमता हो, लेकिन अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान रखना ज्यादा समझदारी भरा निर्णय होगा।

अभिनव मुकुंद ने किया बड़ा दावा

दूरदर्शन के द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो में बोले मुकुंद “मुझे लगता है कि शुभमन (Shubman Gill) में ऑल-फॉर्मेट कप्तान बनने की क्षमता है, लेकिन मैं नहीं सोचता कि भारत को अब ऑल-फॉर्मेट कप्तान रखना चाहिए। स्प्लिट कप्तानी स्मार्ट मूव है। गिल को टेस्ट की जिम्मेदारी दी गई है और उनके ऊपर बड़ा दबाव है।”

Shubman Gill won his first Test series as captain, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 5th Day, October 14, 2025

मुकुंद की यह टिप्पणी उस समय आई है जब भारत ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार दर्ज की थी। यह पिछले छह घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की चौथी हार थी, जिससे टीम की स्थिति और चिंता का विषय बन गई।

Shubman Gill भारतीय क्रिकेट का नया चेहरा?

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, भारत ने गिल (Shubman Gill) को रेड-बॉल टीम का नया कप्तान बनाया। जसप्रीत बुमराह भी विकल्प में थे, लेकिन फिटनेस की वजह से उन्होंने खुद को बाहर कर लिया। गिल ने अपने कप्तानी कार्यकाल की शुरुआत में ही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड तोड़े।

वनडे कप्तानी और भविष्य की चुनौतियां

बीसीसीआई ने हाल ही में गिल (Shubman Gill) को वनडे टीम का कप्तान भी बनाया। गिल अब सभी फॉर्मेट्स में टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। हालांकि, कप्तानी के साथ बढ़ा कार्यभार और लगातार मैच खेलना उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर असर डाल सकता है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना है कि स्प्लिट कप्तानी का विकल्प टीम और गिल दोनों के लिए बेहतर रहेगा।

READ MORE HERE:

IPL 2026: संजू सैमसन के बाद कौन होगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रेस में 2 नाम सबसे आगे, रियान पराग इस लिस्ट से बाहर

'टेस्ट क्रिकेट बर्बाद कर दिया, RIP...' कोलकाता टेस्ट हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर पूर्व दिग्गज ने साधा निशाना, कह डाली बड़ी बात

मार्च में नहीं बल्कि जनवरी में खेला जाएगा WPL 2026, किस तारीख से होगा टूर्नामेंट का आगाज? तारीख का हुआ खुलासा!