'हार्दिक से सीखें, पैट कमिंस हैं शांत...' SPORTS YAARI से खास बातचीत में अभिनव मनोहर ने बताई इन दिग्गजों की कप्तानी की खासियतें

Abhinav Manohar: पैट कमिंस न सिर्फ एक अच्छे गेंदबाज हैं, बल्कि उनकी कप्तानी भी कमाल की है। इसी तरह, गुजरात टाइटंस ने भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

iconPublished: 18 Aug 2025, 09:06 AM
iconUpdated: 18 Aug 2025, 09:17 AM

Abhinav Manohar Exclusive Interview: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल के सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी काफी पॉपुलर हैं। गुजरात टाइटंस ने भी उनकी कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती है। तो आखिर ऐसा क्या है जो इन दोनों कप्तानों को खास बनाता है?

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिनव मनोहर ने पैट कमिंस और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी की खासियत पर खुलकर बात की। उन्होंने इन दोनों दिग्गजों की कप्तानी शैली पर भी अपनी राय दी। बता दें कि अभिनव ने दोनों कप्तानों की कप्तानी में मैच खेले हैं।

पैट कमिंस कैसे कप्तान हैं?

स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में अभिनव मनोहर ने कहा कि पैट कमिंस की कप्तानी बेहद सिंपल और स्ट्रेट फॉरवर्ड है। वे मैदान पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करते और सबसे अहम बात यह है कि वे अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताते हैं। उन्होंने कहा, “जब कप्तान आप पर विश्वास करता है तो खिलाड़ी मैदान पर कॉन्फिडेंस के साथ खेलता है। इससे उसका खेल और सोच दोनों बदल जाते हैं।”

Abhinav Manohar exclusive interview with Sports Yaari talk about Hardik Pandya and Pat Cummins captaincy specialties

Hardik Pandya की कप्तानी में क्या है खास?

इस खास बात अभिनव मनोहर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी की खासियतों पर भी खुलकर बात की. हार्दिक के नेतृत्व की बात करते हुए अभिनव ने युवाओं को उनसे मिलने वाली सबसे बड़ी सीख पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हमेशा खिलाड़ियों को मानसिक रूप से स्थिर रहने की सलाह देते हैं। अभिनव ने कहा, “हार्दिक ने मुझे सिखाया कि चाहे आप अच्छा खेलो या बुरा, दिमागी तौर पर हमेशा एक जैसे रहो। अगर आप अच्छा खेल रहे हो तो जरूरत से ज्यादा खुश मत हो, और अगर खराब खेल रहे हो तो खुद में मत सिमट जाओ। यह करना बेहद मुश्किल है और इसके लिए लगातार प्रैक्टिस की जरूरत होती है।”

कौन हैं अभिनव मनोहर?

अभिनव मनोहर एक भारतीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं जो कर्नाटक टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने घरेलू मैचों में 1354 रन बनाए हैं। अभिनव ने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था। तब से, उन्होंने 27 आईपीएल मैचों में 292 रन बनाए हैं। फ़िलहाल अभिनव महाराजा ट्रॉफी टी20 2025 में हुबली टाइगर्स टीम का हिस्सा हैं।

Read More Here:

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News