अभिमन्यु ईश्वरन के पिता ने तोड़ी चुप्पी, टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर बुरी तरह भड़के; गंभीर ने दिया दिलासा

Abhimanyu Easwaran: अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड दौरे के बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए। अभिमन्यु के पिता ने बताया कि उन्होंने टीम में ना चुने जाने को लेकर बात की।

iconPublished: 08 Aug 2025, 12:27 PM
iconUpdated: 08 Aug 2025, 12:30 PM

Abhimanyu Easwaran Father Statement: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना सिक्का जमाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को हाल ही में समाप्त हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें किसी भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। यह पहला मौका नहीं था कि जब ईश्वरन भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा रहे और उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला हो।

इससे पहले भी अभिमन्यु के साथ कई बार ऐसा हो चुका है कि जब उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। 29 साल के ईश्वरन ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। अब ईश्वरन के पिता ने बताया कि इंग्लैंड दौरे के बाद वह अच्छे मूड में नहीं थे। वहीं पिता ने यह भी बताया कि गंभीर ने उन्हें दिलासा भी दिया।

इंग्लैंड दौरे के बाद गुस्साए Abhimanyu Easwaran?

अभिमन्यु ईश्वरन के पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने Vickey Lalwani के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "अभि नाराज था क्योंकि उसे नहीं चुना गया था। जब मैंने उसे कॉल किया, उसने कहा कि पापा मुझे फिर जगह नहीं मिली।"

Abhimanyu Easwaran

पिता ने आगे बताया कि कैसे ईश्वरन अब अपना ध्यान घरेलू क्रिकेट पर ध्यान शिफ्ट करेंगे। परमेश्वरन ईश्वरन ने कहा, "वह दिलीप ट्रॉफी की तैयारी के लिए बेंगलुरु जाएगा, वहां 10-12 दिन गुजारेगा, फिर थोड़ा देहरादून वापस आएगा और फिर वापस जाएगा। वह उलझन में था, लेकिन उसने कहा कि मैंने 23 साल तक अपना सपना जिया और 1-2 मैचों में नहीं चुना जाने से यह टूट नहीं जाएगा।"

गौतम गंभीर ने दिया दिलासा

Abhimanyu Easwaran

अभिमन्यु के पिता ने आगे बताया कि कैसे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें दिलासा दिया। पिता ने कहा, "गंभीर ने अभिमन्यु से कहा कि आप सही चीजें कर रहे हैं। आपको आपना मौका मिलेगा और लंबी दौड़ मिलेगी। मैं वो नहीं हूं जो आपको 1-2 मैच के बाद बाहर कर दूं। पूरी कोचिंग टीम ने उसे दिलासा दिया कि उन्हें उनका हक मिलेगा।"

Read more: ऋषभ पंत का पैर तोड़ने के 15 दिन बाद क्रिस वोक्स ने मांगी माफी, इंस्टा स्टोरी देख हुए थे इमोशनल

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया 'रेप'! ब्रिटेन में हुआ अरेस्ट, PCB ने उठाया बड़ा कदम

Follow Us Google News