अभिमन्यु ईश्वरन को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम से बाहर रखा गया। उनके पिता की नाराज़गी भरे बयानों के बाद पूर्व वर्ल्ड कप विजेता श्रीकांत ने कहा कि यही वजह हो सकती है चयन में उन्हें जगह न मिलने की।
‘पिता की नाराजगी पड़ी भारी...’ टीम से बाहर अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर करे जाने पर भड़के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता

Abhimanyu Easwaran Exclusion from Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, जिसमें कई नाम चौंकाने वाले रहे। सबसे बड़ा झटका उन खिलाड़ियों को लगा जिन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर मौका मिलने की उम्मीद थी। इनमें सबसे अहम नाम है सलामी बल्लेबाज़ अभिमन्यु इश्वरण का।
अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) इंग्लैंड दौरे पर तो टीम का हिस्सा बने लेकिन एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। अब उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज़ से भी बाहर कर दिया गया है। 2021-22 में टीम इंडिया में पहली बार शामिल होने के बाद से अब तक 15 खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं, मगर इश्वरण का इंतज़ार लंबा खिंचता जा रहा है।
Abhimanyu Easwaran को लेकर श्रीकांत का बड़ा बयान
1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) के पिता रंगनाथन इश्वरण की कड़ी टिप्पणियों का असर बेटे के चयन पर पड़ा हो सकता है। श्रीकांत ने कहा “मुझे अभिमन्यु इश्वरण के लिए बुरा लग रहा है। मुझे लगता है कि उनके पिता ने इंग्लैंड सीरीज़ के बाद कुछ सख्त बयान दिए थे और शायद इसी वजह से उन्हें अब ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, अजित अगरकर की दलील भी सही है कि घरेलू सीरीज़ में तीसरे ओपनर की जरूरत नहीं होती।”
अजीत अगरकर ने बताई थी वजह
चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने साफ कहा कि वेस्टइंडीज सीरीज़ के लिए टीम को अतिरिक्त ओपनर की ज़रूरत नहीं थी। लेकिन इश्वरण (Abhimanyu Easwaran) सीनियर ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेटे ने 23 साल मेहनत की है और 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.70 की औसत से 7,841 रन बनाए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर और कोचिंग स्टाफ की बात भी दोहराई, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि इश्वरण को लंबा मौका मिलेगा।
READ MORE HERE:
एशिया कप 2025 फाइनल से पहले नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट, भारत-पाक कप्तान नहीं मिलाएंगे हाथ
‘वें जरूरी है…’ रवि अश्विन ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैक, बोले फाइनल में होना जरूरी