AB de Villiers: दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय स्टार्स विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ हो रही लगातार आलोचनाओं पर कड़ा एतराज जताया है।
'ये सिर्फ कॉकरोच हैं....' विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर AB de Villiers ने कही बड़ी बात, जमकर लगाई फटकार
AB de Villiers Backfire on Critics: विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाएं हो रही थीं। कई लोग उनकी फॉर्म और उम्र को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और क्रिकेट के बड़े स्टार एबी डिविलियर्स उनके समर्थन में सामने आए हैं।
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साफ कहा कि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी आसान से नहीं बनते। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ उस वक्त सामने आते हैं, जब कोई खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौर में होता है, और बस आलोचना करने लगते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए सालों तक शानदार प्रदर्शन किया है और सम्मान के हकदार हैं।
AB de Villiers का बयान
अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में बोलते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि वो उन लोगों को "इंसान" कहना भी उचित नहीं समझते, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों पर बिना वजह निशाना साधते हैं। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, "यह लोग कॉकरोच की तरह हैं, जो बिलों में छुपे रहते हैं और जैसे ही किसी खिलाड़ी के करियर का आखिरी पड़ाव आता है, बाहर आकर आलोचना करने लगते हैं।"

रोहित-विराट सराहना के हकदार: एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने देश और खेल के लिए जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके अनुसार, यह समय इन दिग्गजों का सम्मान करने और उनके करियर का जश्न मनाने का है, न कि उन्हें गिराने की कोशिश करने का।
एबी डिविलियर्स ने कहा, "इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्षों तक भारत की जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अगर कुछ समय के लिए फॉर्म में उतार-चढ़ाव आता है, तो इसका मतलब यह नहीं कि उनकी प्रतिभा या योगदान पर सवाल खड़े किए जाएं।"
सिडनी में बरसा रोहित-विराट का बल्ला
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दोनों खिलाड़ियों को लेकर कई तरह की अटकलें और आलोचनाएं सामने आई थीं। लेकिन सिडनी वनडे में दोनों ने अपने बल्ले से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की कप्तानी पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने शांत और संतुलित अंदाज में नाबाद 74 रन बनाए। उनकी इस साझेदारी ने न केवल भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई, बल्कि ये भी दिखाया कि ये दोनों अब भी वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में शामिल हैं।
Read More Here: