AB de Villiers: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 116 रन की विस्फोटक पारी खेली और साउथ अफ्रीका को आसान जीत दिलाई।
7 छक्के, 15 चौके और 227 के स्ट्राइक से बनाए 116 रन, एबी डिविलियर्स ने अकेले दम पर अफ्रीका को जिताया मैच

Table of Contents
AB de Villiers Century: इंग्लैंड में जहां एक तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उसी देश में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का टूर्नामेंट भी जारी है, जिसमें दुनिया भर के रिटायर्ड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस आमने-सामने थे, जहां साउथ अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज़ में जीत दर्ज करते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किए। इस जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers), जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विस्फोटक शतक जड़ा।
AB de Villiers का ताबड़तोड़ शतक
साउथ अफ्रीका चैंपियंस के कप्तान एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों में शतक ठोकते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 116 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।
जबरदस्त फॉर्म में हैं एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स (AB de Villiers) को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है। कई फैंस का मानना है कि उन्होंने बहुत जल्दी संन्यास ले लिया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने जोरदार वापसी की है और अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में 182 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं।
THE GOAT AT WCL - HUNDRED WHILE CHASING 153 RUNS. 🥶
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 24, 2025
THIS IS AB DE VILLIERS...!!!! pic.twitter.com/nGC8hpprNF
10 विकेट से साउथ अफ्रीका की जीत
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 152 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 39 रन फिल मस्टर्ड ने बनाए।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 12.2 ओवर में ही मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। एबी डिविलियर्स के साथ हाशिम अमला ने भी 28 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की मदद से साउथ अफ्रीका ने लगातार तीसरा मुकाबला अपने नाम किया।
Read More Here:
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिलेगा बल्लेबाजी का मौका! क्या कहता है ICC का नियम?
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा