'मेरी धोनी से तुलना नहीं...' एबी डिविलियर्स ने ये क्या कह दिया? MS Dhoni के फैंस को सुनकर आ जाएगा गुस्सा! VIDEO

AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में अपने खेलने को लेकर ऐसा बयान दे दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

iconPublished: 03 Aug 2025, 08:35 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 11:34 PM

AB De Villiers: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि उनका मज़ेदार बयान है। उन्होंने अभी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता है।

इस फाइनल के दौरान एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जब डिविलियर्स (AB De Villers) से पूछा गया कि क्या वो IPL में एक बार फिर वापसी करना चाहेंगे, तो उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और खुद की तुलना एमएस धोनी से करने से इनकार कर दिया। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

AB De Villiers ने धोनी से तुलना पर क्या कहा?

डिविलियर्स (AB De Villiers) ने कहा कि अब वो सिर्फ एक अच्छे सपोर्टर बनकर ही रहना चाहते हैं क्योंकि IPL एक लंबा टूर्नामेंट है और 41 साल की उम्र में इतनी बड़ी कमिटमेंट लेना मुश्किल है। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा कि, "आप मेरी तुलना धोनी से नहीं कर सकते, मैंने अपने करियर में उनसे ज्यादा मेहनत की है… मैं मज़ाक कर रहा हूं।"

WCL में मचाया धमाल, लेकिन IPL से किया किनारा

हाल ही में एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीन शतक लगाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ फाइनल में भी उन्होंने शतक जड़कर साउथ अफ्रीका को खिताब जिताया।

Image

जब उनसे IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए वापसी की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वह अब सिर्फ RCB फैंस का समर्थन करना पसंद करेंगे। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने यह भी जोड़ा “RCB अब IPL की चैंपियन टीम है, और ये कहने में अब मुझे गर्व होता है।”

Read More Here:

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

Follow Us Google News