RCB पर जान छिड़कने वाले एबी डिविलियर्स ने क्यों की CSK की तारीफ?

AB De Villiers: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हमेशा जान लुटाने वाले एबी डिविलियर्स ने अचानक चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ कर सभी को चौंका दिया।

iconPublished: 12 Aug 2025, 05:05 PM
iconUpdated: 12 Aug 2025, 11:34 PM

AB de Villiers on CSK: 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई है। इस टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया और इस मुकाबले में इतिहास रच दिया।

साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही थी, जहां 4 नंबर पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का जमकर सामना किया। उन्होंने मात्र 41 गेंदों में अपने करियर का पहला शतक जड़ा। उनकी इस पारी के बाद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भी प्रतिक्रिया दी।

डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस दूसरे टी20 मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली। उन्होंने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की, जहाँ पहले 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद अगले 16 गेंदों में 50 रन जोड़कर शतक तक पहुँचे।

Dewald Brevis tore into Australia's bowlers, Australia vs South Africa, 2nd T20I, Darwin, August 12, 2025

इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, वे टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। साथ ही टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज और सबसे बड़ा शतक भी जड़ा।

AB de Villiers ने क्यों की सीएसके की तारीफ?

डेवाल्ड ब्रेविस की इस पारी के बाद पूरी दुनिया में उनकी तारीफ हो रही है। ट्विटर पर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ की, जिन्होंने आईपीएल में ब्रेविस को अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने लिखा, “आईपीएल टीमों के पास नीलामी में डेवाल्ड ब्रेविस को लेने का कितना सुनहरा मौका था! लेकिन बुरी तरह गंवा दिया। सीएसके या तो बेहद किस्मत वाली निकली, या फिर ये सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक है। यह लड़का गजब खेलता है।”

रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे सीएसके

आईपीएल 2025 की नीलामी में डेवाल्ड ब्रेविस को कोई खरीददार नहीं मिला था। हालांकि, बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया। आईपीएल 2025 में उन्होंने सीएसके की ओर से 6 मुकाबलों में 180 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने बनाए 218 रन

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनकी शुरुआत अच्छी रही। साउथ अफ्रीका ने 57 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई। ब्रेविस के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए।

Read More Here:

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

Follow Us Google News