Asia Cup Trophy विवाद पर एबी डिविलियर्स ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ऐसी बात; विराट कोहली को नहीं लगेगा अच्छा

Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी पर बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इस विवाद पर एक बयान दिया है, जो शायद विराट कोहली को पसंद नहीं आएगा।

iconPublished: 02 Oct 2025, 10:54 AM
iconUpdated: 02 Oct 2025, 10:59 AM

AB de Villiers on Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए मुकाबलों ने कई विवादों को जन्म दिया। सबसे चर्चित विवाद ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी है, जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी भारतीय टीम की विजयी ट्रॉफी को स्टेडियम से बाहर ले गए।

दुनिया भर के क्रिकेटर इस एशिया कप ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी राय दे रहे हैं। विराट कोहली के दोस्त एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अब इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने बयान में टीम इंडिया की आलोचना की, जिससे कोहली शायद ही खुश होंगे।

एशिया कप ट्रॉफी कॉन्ट्रोवर्सी क्या है?

ये विवाद तब शुरू हुआ जब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। टीम ने यह फैसला नकवी के पहले भारत विरोधी बयान और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से लिया। इस पर नाराज होकर नकवी ने ट्रॉफी और मेडल देने की बजाय उन्हें अपने हाथ में रख लिया और सीधे दुबई के अपने होटल रूम में ले गए।

AB de Villiers का बयान

दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर और आईपीएल के स्टार एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर की। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, “टीम इंडिया शायद ट्रॉफी देने वाले व्यक्ति से खुश नहीं थी। लेकिन मेरा मानना है कि यह सब खेल में नहीं होना चाहिए। राजनीति अलग होनी चाहिए और खेल को उसी के लिए मनाना चाहिए। यह खिलाड़ियों को बहुत मुश्किल और अजीब स्थिति में डाल देता है।”

एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस तरह के विवादों को सुलझा लिया जाएगा और खिलाड़ियों को खेल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और स्वतंत्र वातावरण मिलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत मजबूत

हालांकि, एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है। उन्होंने कहा, “भारत वास्तव में बहुत मजबूत लग रहा है। उनके पास बहुत प्रतिभा है, और वे बड़े पलों को भी शानदार तरीके से खेलते हैं। इसे देखना वास्तव में मजेदार और प्रेरक है।”

Read More Here:

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी