WCL final में आया डिविलियर्स का तूफान, 60 गेंदों में खेली 120 रनों की नाबाद पारी, पाकिस्तान को दिखाई औकात

WCL 2025 final: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। डब्ल्यूसीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी आतिशी पारी खेली कि फैंस को पुराने एबी की याद आने लगी।

iconPublished: 03 Aug 2025, 11:52 AM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 11:34 PM

AB de Villiers century against Pakistan Champions: क्रिकेट के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर अपने पुराने दिनों की याद दिला दी। 41 साल के इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के फाइनल में तूफानी पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को चैंपियन बनाया। उन्होंने हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते हुए शतक जड़ा।

आपको बता दें कि डब्ल्यूसीएल 2025 का फाइनल मैच 2 अगस्त को खेला गया था। यह मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया था। साउथ अफ्रीका इस फाइनल मैच को 9 विकेट से जीतने में कामयाब रहा। यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान लगातार डब्ल्यूसीएल के फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब जीतने में नाकाम रहा है।

AB de Villiers ने 47 गेंदों में पूरा किया शतक

अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इस पारी में 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने अपना शतक सिर्फ़ 47 गेंदों में पूरा किया, जो उनकी फिटनेस और प्रतिभा का एक बेहतरीन नमूना है। फाइनल मैच में विलियर्स ने 200 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों में 120 रन बनाए।

सीधे फाइनल में पहुंचा था पाकिस्तान

पहला सेमीफाइनल मैच इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाना था। लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल से हटने का फैसला किया। जिसके बाद पाकिस्तान ने सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने डब्ल्यूसीएल 2025 के ग्रुप मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला था।

फाइनल मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान मोहम्मद हफीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए शरजील खान ने 44 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 195 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई। पाकिस्तान के लिए केवल सईद अजमल ने दक्षिण अफ्रीका का एक विकेट लिया। बाकी सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई।

Read More Here:

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

'मुझे नहीं लगता...' विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर? BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

Follow Us Google News