AB de Villiers Century: एबी डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले में कमाल करते हुए 23 बाउंड्री और 267 के स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली।
नहीं देखा होगा ऐसा पागलपन... 41 की उम्र में डिविलियर्स का तूफान; 23 बाउंड्री और 267 के स्ट्राइक रेट से जड़ा शतक

AB de Villiers Century With 23 Boundaries: एबी डिविलयर्स ने 41 साल की उम्र में फिर शतक जड़ दिया। अफ्रीकी दिग्गज ने इस बार 23 बाउंड्री और 267.39 के स्ट्राइक रेट से कमाल किया। इस बार डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल किया। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टीम के लिए डिविलियर्स ओपनिंग पर उतरे और उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेल डाली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 267.39 का रहा। छक्के और चौके मिलाकर डिविलियर्स ने कुल 23 बाउंड्री लगाईं। उनकी पारी की बदौलत अफ्रीक चैंपियंस ने बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी 116 रनों की पारी (AB de Villiers)
डिविलियर्स ने इससे पहले इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 51 गेंदों में 15 चौके और 7 छक्कों की मदद से 116* रनों की पारी खेली थी। एक बाद एक शतक फैंस के लिए पुरानी यादें ताजा करने जैसा है।
View this post on Instagram
अफ्रीका चैंपियंस ने पहले विकेट के लिए की बड़ी साझेदारी
टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली अफ्रीका चैंपियंस के लिए एबी डिविलियर्स के साथ जेजे स्मट्स ओपनिंग पर उतरे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 81 गेंदों में 187 रनों की साझेदारी की।
View this post on Instagram
अफ्रीका ने बोर्ड पर लगाया 241 रनों का टोटल
पहले बैटिंग करने वाली अफ्रीका ने कमाल करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टीम के लिए कुल 8 बल्लेबाज मदान पर उतरे, जिसमें 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
डिविलियर्स ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग पर उतरे जेजे स्मट्स ने 53 गेंदों में 10 चौके 3 छक्कों की मदद से 85 रन स्कोर किए। बाकी जेपी डुमनी ने 16 रन बनाए।
बैसाखी के सहारे ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पहुंचे ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर