IPL 2026 से पहले एबी डिविलियर्स ने RCB फैंस को दी बड़ी खुशखबरी! विराट कोहली के जिगरी ने कह डाली दिल की बात

AB de Villiers ने आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले कुछ इस तरह के संकेत दिए हैं कि वो RCB में वापसी कर सकते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 26 Aug 2025, 12:07 PM
iconUpdated: 26 Aug 2025, 12:25 PM

AB de Villiers Comeback: साउथ अफ्रीका और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आरसीबी फैंस को एक ऐसी खुशखबरी दी है जिसे सुनकर सब खुश हो जाएंगे। हाल ही में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट को जीतने के बाद से एबी डिविलियर्स ने आईपीएल को लेकर भी बड़ी बात बोल दी है।

आईपीएल 2025 में जब आरसीबी ने 18 साल बाद खिताब जीता तो उस वक्त टीम के साथ मैदान पर डिविलियर्स (AB de Villiers) भी मौजूद थे। आरसीबी की जीत के बाद उन्होंने विराट कोहली जोकि उनके जिगरी भी है, उन्हें गले लगाया। ABD ने आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले कुछ इस तरह के संकेत दिए हैं कि वो RCB में वापसी कर सकते हैं।

आईपीएल में वापसी करने वाले हैं AB de Villiers!

2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने कहा कि किसी लीग के साथ पूरा सीजन रहने की संभावना कम है, लेकिन, आरसीबी के साथ उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है और अगर बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी को लगता है कि टीम के साथ जुड़ने में उनकी भूमिका है, तो वो इसके लिए तैयार हैं।

AB de Villiers and Virat Kohli
AB de Villiers and Virat Kohli

क्या बोले डिविलियर्स?

एबी डिविलियर्स ने IANS से बातचीत में कहा, ''हो सकता है कि मैं भविष्य में किसी अलग भूमिका में फिर से आईपीएल से जुड़ जाऊं। लेकिन पेशेवर रूप से पूरे सीजन के लिए प्रतिबद्ध होना वाकई मुश्किल है, और मुझे लगता है कि वो दिन अब बीत चुके हैं। लेकिन, आप कभी ना नहीं कह सकते। मेरा दिल आरसीबी के साथ है और हमेशा रहेगा। इसलिए अगर फ्रेंचाइजी को लगता है कि मैं बतौर कोच या मेंटॉर उनके काम आ सकता हूं तो भविष्य में मैं ये भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।''

आईपीएल में डिविलियर्स का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 157 मैच खेले हैं। 41.10 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए एबीडी ने 4,522 रन बनाए हैं। उन्होंने RCB के लिए दो शतक और 37 अर्धशतक भी ठोके हैं।

Read More: टीम इंडिया का अगला स्पॉन्सर कौन? Dream11 के बाद 23 ट्रिलियन नेटवर्थ वाली कंपनी ने आगे बढ़ाया हाथ

पेरिस ओलंपिक की हार भूल मीराबाई चानू ने किया दमदार कमबैक, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज, लिस्ट में धोनी-पंत जैसे दिग्गज भी शामिल

Follow Us Google News