AB de Villiers ने आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले कुछ इस तरह के संकेत दिए हैं कि वो RCB में वापसी कर सकते हैं।
IPL 2026 से पहले एबी डिविलियर्स ने RCB फैंस को दी बड़ी खुशखबरी! विराट कोहली के जिगरी ने कह डाली दिल की बात

Table of Contents
AB de Villiers Comeback: साउथ अफ्रीका और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आरसीबी फैंस को एक ऐसी खुशखबरी दी है जिसे सुनकर सब खुश हो जाएंगे। हाल ही में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट को जीतने के बाद से एबी डिविलियर्स ने आईपीएल को लेकर भी बड़ी बात बोल दी है।
आईपीएल 2025 में जब आरसीबी ने 18 साल बाद खिताब जीता तो उस वक्त टीम के साथ मैदान पर डिविलियर्स (AB de Villiers) भी मौजूद थे। आरसीबी की जीत के बाद उन्होंने विराट कोहली जोकि उनके जिगरी भी है, उन्हें गले लगाया। ABD ने आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले कुछ इस तरह के संकेत दिए हैं कि वो RCB में वापसी कर सकते हैं।
आईपीएल में वापसी करने वाले हैं AB de Villiers!
2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने कहा कि किसी लीग के साथ पूरा सीजन रहने की संभावना कम है, लेकिन, आरसीबी के साथ उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है और अगर बेंगलुरु स्थित फ्रेंचाइजी को लगता है कि टीम के साथ जुड़ने में उनकी भूमिका है, तो वो इसके लिए तैयार हैं।

क्या बोले डिविलियर्स?
एबी डिविलियर्स ने IANS से बातचीत में कहा, ''हो सकता है कि मैं भविष्य में किसी अलग भूमिका में फिर से आईपीएल से जुड़ जाऊं। लेकिन पेशेवर रूप से पूरे सीजन के लिए प्रतिबद्ध होना वाकई मुश्किल है, और मुझे लगता है कि वो दिन अब बीत चुके हैं। लेकिन, आप कभी ना नहीं कह सकते। मेरा दिल आरसीबी के साथ है और हमेशा रहेगा। इसलिए अगर फ्रेंचाइजी को लगता है कि मैं बतौर कोच या मेंटॉर उनके काम आ सकता हूं तो भविष्य में मैं ये भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं।''
AB DE VILLIERS & VIRAT KOHLI CELEBRATING PUNJAB KINGS WICKET IN IPL 2025 FINAL.!!!
— MANU. (@IMManu_18) June 3, 2025
- Congratulations RCB RCB.!!
- Bhuvi gets Nehal Wadhera & Marcus Stoinis.!!
pic.twitter.com/hlg0Z24WM8
आईपीएल में डिविलियर्स का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 157 मैच खेले हैं। 41.10 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए एबीडी ने 4,522 रन बनाए हैं। उन्होंने RCB के लिए दो शतक और 37 अर्धशतक भी ठोके हैं।
Read More: टीम इंडिया का अगला स्पॉन्सर कौन? Dream11 के बाद 23 ट्रिलियन नेटवर्थ वाली कंपनी ने आगे बढ़ाया हाथ
टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले 10 भारतीय बल्लेबाज, लिस्ट में धोनी-पंत जैसे दिग्गज भी शामिल