T20 WC 2026 से पहले अमेरिका को बड़ा झटका, फिक्सिंग के आरोप में स्टार बल्लेबाज़ सस्पेंड
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यूएसए क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज आरोन जोन्स पर मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते आईसीसी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें एक नाम यूएसए क्रिकेट टीम का भी शामिल है। साल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बनाई थी और इसी के दम पर उसने 2026 के वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई किया था।
हालांकि, टूर्नामेंट से ठीक पहले यूएसए क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज और 2024 वर्ल्ड कप के हीरो रहे आरोन जोन्स पर मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया है। इस पूरे मामले ने वर्ल्ड क्रिकेट में हलचल मचा दी है।
मैच फिक्सिंग के आरोपों में फंसे Aaron Jones
आईसीसी की ओर से 29 जनवरी को जारी बयान में बताया गया कि आरोन जोन्स (Aaron Jones) पर कुल पांच गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इनमें से तीन आरोप 2023-24 में खेले गए बारबाडोस आधारित बीआईएम10 टी20 टूर्नामेंट से जुड़े हैं। सबसे गंभीर आरोप यह है कि जोन्स ने किसी मैच के नतीजे या उसके किसी अन्य पहलू को गलत तरीके से प्रभावित करने की साजिश में शामिल होने की कोशिश की।
आरोपों पर जवाब देने के लिए मिले 14 दिन
आईसीसी ने जांच पूरी होने तक आरोन जोन्स (Aaron Jones) को क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें इन सभी आरोपों पर अपना पक्ष रखने के लिए 14 दिनों का समय दिया गया है। आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
यूएसए को अब भी करना है स्क्वाड का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली अधिकतर टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, लेकिन यूएसए की टीम अभी भी अपने अंतिम दल की घोषणा नहीं कर पाई है। यूएसए को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जहां उसके साथ मेजबान भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स जैसी टीमें शामिल हैं। टीम को अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को भारत के खिलाफ खेलना है।
टी20 करियर में रहा है Aaron Jones का अहम योगदान
अगर आरोन जोन्स (Aaron Jones) के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 48 मैचों में 24.06 के औसत से 770 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। ऐसे में उनका सस्पेंशन यूएसए टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर तब जब टीम को वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उतरना है।