Aaron Finch Prediction: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि सबसे पहले उनका रिकॉर्ड टूटेगा। फिंच ने कहा कि रोहित शर्मा और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड फिलहाल सेफ रहेगा।
Aaron Finch: आरोन फिंच की बड़ी भविष्यवाणी, रोहित शर्मा और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड सेफ; जानें पूरा माजरा

Aaron Finch Prediction About His T20I Record: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऑरोन फिंच (Aaron Finch) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा का कि रोहित शर्मा और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड सेफ रहेगा। इसके अलावा फिंच ने कहा कि सबसे पहले उनका रिकॉर्ड टूटेगा। तो आइए जानते हैं कि फिंच ने ऐसी बात यानी भविष्यवाणी क्यों की।
आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 400* रन बनाए थे। वहीं वनडे में सबसे बड़ा निजा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है, जिन्होंने 264 रन बनाए थे।
फिंच ने अपना रिकॉर्ड टूटने की कही बात (Aaron Finch)
वहीं टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरोन फिंच के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 172 रनों की पारी खेली थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए पूछा गया कि सबसे पहले किसका रिकॉर्ड टूटेगा? इस पर जवाब देते हुए फिंच ने अपना रिकॉर्ड बताया।
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 12, 2025
2026 टी20 वर्ल्ड कप में टूटने की उम्मीद
फिंच ने आगे लिखा, "मुझे उम्मीद है कि यह 2026 टी20 वर्ल्ड कप में टूट जाएगा। कुछ बहुत अच्छे बैटिंग विकेट होंगे और अगली पीढ़ी की पॉवर और स्किल दूसरे लेवल पर होगी।"
I’m pretty sure it’ll be broken at this T20 World Cup. There’ll be some really good batting wickets and the next generation’s power and skill are on another level.
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 13, 2025
Abhishek Sharma, Travis head, Jos Buttler
— Aaron Finch (@AaronFinch5) October 13, 2025
फिंच का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभिषेक शर्मा का नाम सबसे ऊपर
मौजूदा वक्त में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में अपना कमाल दिखाते हुए दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले समाप्त हुए 2025 एशिया कप में अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते दिखे थे।

अब तक अभिषेक ने अपने करियर में 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 23 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.91 की औसत और 196.07 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 849 रन बना लिए हैं। भारत के लिए खेलने से पहले अभिषेक ने आईपीएल में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीता था।
KL Rahul: दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल हुए चोटिल, ऐसी जगह लगी गेंद बताने में भी आए शर्म! देखें VIDEO