Rohit Sharma and Virat Kohli: आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य पर बेबाक राय दी है। उन्होंने यह बयान ऐसे समय दिया है जब दोनों खिलाड़ियों के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की बड़ी गलती? वनडे भविष्य पर भड़के आकाश चोपड़ा, उठाए गंभीर सवाल

Rohit Sharma and Virat Kohli ODI Future: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। ये सब तब हुआ जब दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। साथ ही, दोनों खिलाड़ियों के इंडिया ए के लिए खेलने को लेकर भी बातचीत चल रही है।
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास के फैसले पर अपनी राय रखी है। उनके इस बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोहित और कोहली ने गलत फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
आकाश चोपड़ा का बयान
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। मुझे लगता है कि उन्होंने गलत फॉर्मेट छोड़ा है। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एकरूपता आ जाती है, जबकि टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट है, जो खिलाड़ियों को प्रेरित और चुनौती देता है।"

आकाश चोपड़ा ने स्पष्ट किया कि टेस्ट क्रिकेट न केवल खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें लंबे समय तक खेल में एक्टिव भी रखता है। उन्होंने कहा, "टेस्ट सबसे कठिन है, जबकि वनडे बल्लेबाजों के लिए सबसे आसान है। यहां तुलनात्मक रूप से दबाव कम होता है।"
वनडे भविष्य पर भड़के आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाया और कहा, "अगर आप साल में केवल छह वनडे खेल रहे हैं, तो आपके पास सिर्फ छह दिन का गेम टाइम है। आप मोटिवेट कैसे रहेंगे, तैयारी कैसे करेंगे और खुद को बेस्ट शेप में कैसे रखेंगे? यही मेरी चिंता है।"

आकाश चोपड़ा ने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर आप इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते, तो कम से कम 25 दिन एक्शन में रहते। इसके बाद वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज मिलती।"
Rohit Sharma और Virat Kohli ने कब संन्यास लिया?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद, विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद टेस्ट क्रिकेट में भी दोनों ने विदाई ले ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 मई 2025 को और विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। हालांकि, दोनों अभी भी वनडे मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार और उपलब्ध हैं।
Read More Here:
मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!
शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान भी खरीदेंगे IPL टीम? सल्लू भाई ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा