रोहित शर्मा के साथ होने वाला है बड़ा धोखा! ये है गौतम गंभीर का फ्यूचर प्लान, पूर्व क्रिकेटर ने 'हिटमैन' फैंस को दिया 440 वोल्ट का झटका

Rohit Sharma: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कई वजहों से चर्चा में है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भविष्य की कप्तानी को लेकर है। शुभमन गिल की टी20 उपकप्तान के तौर पर टीम में वापसी हुई है।

iconPublished: 20 Aug 2025, 03:26 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Aakash Chopra on Rohit Sharma: जहां पहले सभी भारतीय क्रिकेट फैंस एशिया कप 2025 के लिए टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन जब सभी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की पूरी लिस्ट देखी तो मन में कई सवाल आने लगे। ये सवाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे क्रिकेट से जुड़े थे।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में टी20 भारत की कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जबकि इससे पहले अक्षर पटेल टीम के उपकप्तान थे। वहीं एक बार फिर श्रेयस अय्यर को टी20 टीम से बाहर रखा गया है।

रोहित शर्मा को लेकर गंभीर का फ्यूचर प्लान

फिलहाल, टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे टीम के ही कप्तान हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर कहा, "शुभमन गिल भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम के नए उप-कप्तान हैं। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब है कि भारत उन्हें सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। वह टेस्ट कप्तान हैं, अंततः वनडे कप्तान भी होंगे और अगर वह टी20I टीम के उप-कप्तान हैं, तो इसका मतलब है कि भविष्य का कप्तान तैयार किया जा रहा है।"

Rohit Sharma के वनडे कप्तानी के आंकड़े

रोहित शर्मा ने अब तक 56 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इनमें से टीम इंडिया को 42 मैचों में जीत मिली है। जबकि 12 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का वनडे में जीत का प्रतिशत 75 है। बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साल 2017 में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था।

Aakash Chopra on Rohit Sharma after Shubman Gill become vice captain for Asia Cup 2025 India squad announcement

एशिया कप 2025 इंडिया टीम

  • स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
  • स्टैंडबाय: सिद्धार्थ कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।

Read More Here:

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Follow Us Google News