Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बीच कुछ अनबन की संभावना जताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
VIDEO: हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर में अनबन? पूर्व क्रिकेट के बयान से मचा तहलका
Table of Contents
Aakash Chopra, IND vs NZ: भारतीय टीम मैनेजमेंट को लेकर कई खबरें आ रही है। जिससे बीसीसीआई फिलहाल खुश नहीं होगी। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का एक बयान बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच तालमेल में कमी की बात की है। कुछ खिलाड़ियों को लेकर दोनों दिग्गजों की राय एक नहीं नजर आ रही है।
Aakash Chopra ने उठाए सवाल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके आकाश चोपड़ा ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को लेकर चोपड़ा ने कहा,
‘क्या सिलेक्टर और कोचिंग स्टाफ एकमत नहीं हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा कि नीतीश रेड्डी के साथ क्या हो रहा है? उन्हें हर फॉर्मेट में चुना जाता है। जब वह खेलते हैं, तो बैटिंग नहीं करते और उन्हें बहुत कम गेंदें फेंकने को मिलती है। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सिलेक्टर उन्हें चुन रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई गेम नहीं मिल रहा है। साउथ अफ्रीका सीरीज में, बहुत ओस थी। तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन फिर भी नीतीश रेड्डी नहीं थे।’
Are the India Team selectors and coaching staff not aligned? #NitishKumarReddy #Aakashvani #INDvsNZ pic.twitter.com/MqfutNp2dI
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 13, 2026
नीतीश रेड्डी को मिला मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी को आखिरकार मौका मिला है। वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी के बाद उन्हें टीम में मौका मिला है। हालांकि, रेड्डी किस नंबर पर खेलेंगे, ये अभी भी बड़ा सवाल है। टीम मैनेजमेंट ने अब तक उन्हें बहुत कम मौके दिए हैं। वहीं जब उन्हें मौका मिला भी है, तो गेंदबाजी करने का बहुत ही कम मौके दिए गए हैं। जिससे रेड्डी खुद को साबित नहीं कर रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं की दूसरे और तीसरे वनडे में नीतीश को वो मौका मिलेगा।

IND vs NZ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
iPhone है या सोने की खान? Virat Kohli को 15 लाख का मोबाइल गिफ्ट करना चाहता है फैन