VIDEO: हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर में अनबन? पूर्व क्रिकेट के बयान से मचा तहलका

Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के बीच कुछ अनबन की संभावना जताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Jan 2026, 03:22 PM
iconUpdated: 14 Jan 2026, 03:36 PM

Aakash Chopra, IND vs NZ: भारतीय टीम मैनेजमेंट को लेकर कई खबरें आ रही है। जिससे बीसीसीआई फिलहाल खुश नहीं होगी। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का एक बयान बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच तालमेल में कमी की बात की है। कुछ खिलाड़ियों को लेकर दोनों दिग्गजों की राय एक नहीं नजर आ रही है।

Aakash Chopra ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके आकाश चोपड़ा ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को लेकर चोपड़ा ने कहा,

‘क्या सिलेक्टर और कोचिंग स्टाफ एकमत नहीं हैं? मुझे समझ नहीं आ रहा कि नीतीश रेड्डी के साथ क्या हो रहा है? उन्हें हर फॉर्मेट में चुना जाता है। जब वह खेलते हैं, तो बैटिंग नहीं करते और उन्हें बहुत कम गेंदें फेंकने को मिलती है। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सिलेक्टर उन्हें चुन रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई गेम नहीं मिल रहा है। साउथ अफ्रीका सीरीज में, बहुत ओस थी। तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल हो रहा था, लेकिन फिर भी नीतीश रेड्डी नहीं थे।’

नीतीश रेड्डी को मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी को आखिरकार मौका मिला है। वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी के बाद उन्हें टीम में मौका मिला है। हालांकि, रेड्डी किस नंबर पर खेलेंगे, ये अभी भी बड़ा सवाल है। टीम मैनेजमेंट ने अब तक उन्हें बहुत कम मौके दिए हैं। वहीं जब उन्हें मौका मिला भी है, तो गेंदबाजी करने का बहुत ही कम मौके दिए गए हैं। जिससे रेड्डी खुद को साबित नहीं कर रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं की दूसरे और तीसरे वनडे में नीतीश को वो मौका मिलेगा।

Aakash Chopra, Gautam Gambhir and Ajit Agarkar
Aakash Chopra, Gautam Gambhir and Ajit Agarkar

IND vs NZ दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

Read More: Virat Kohli, ICC ODI Rankings: विराट कोहली ने फिर रचा इतिहास, 1403 दिन बाद दोबारा बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

'दिल टूट गया...' T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने के बाद क्या था जितेश शर्मा का रिएक्शन? क्रिकेटर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

iPhone है या सोने की खान? Virat Kohli को 15 लाख का मोबाइल गिफ्ट करना चाहता है फैन