शुभमन गिल के साथ वायरल हुई एक फुटबॉलर की तस्वीर, कौन हैं एरलिंग हालांड? जानिए

Erling Haaland: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बल्ला नहीं, बल्कि फुटबॉल की दुनिया से जुड़ा एक खास पल है।

iconPublished: 02 Jan 2026, 11:59 PM
iconUpdated: 03 Jan 2026, 12:03 AM

Who is Erling Haaland: खेल की दुनिया में उस समय एक अद्भुत 'क्रॉसओवर' देखने को मिला जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार कप्तान शुभमन गिल और फुटबॉल जगत के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर एर्लिंग हालांड एक साथ नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों और वीडियो ने दुनिया भर के क्रिकेट और फुटबॉल फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। ये मुलाकात न केवल दो दिग्गजों का मिलन है, बल्कि दो अलग-अलग खेलों के बीच बढ़ते सम्मान की एक खूबसूरत मिसाल भी है। ऐसे में सब इस बात को जानने में जुट गए कि आखिर ये फुटबॉलर एर्लिंग हालांड (Erling Haaland) कौन हैं?

जर्सी और जूतों का हुआ खास 'एक्सचेंज'

वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में शुभमन गिल और एर्लिंग हालांड (Erling Haaland) एक-दूसरे के साथ जर्सी और जूते एक्सचेंज करते दिखाई दे रहे हैं। हालांड ने अपने साइन किए हुए फुटबॉल बूट्स गिल को भेंट किए, जबकि शुभमन गिल ने भी अपने हस्ताक्षर किए हुए जूते उन्हें सौंपे। इसके बाद दोनों खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर पोज देते नजर आए। यह नजारा खेल प्रेमियों के लिए किसी यादगार पल से कम नहीं है।

कौन हैं Erling Haaland?

एर्लिंग हालांड 25 वर्षीय नॉर्वेजियन प्रोफेशनल फुटबॉलर हैं, जिन्हें मौजूदा दौर का सबसे खतरनाक स्ट्राइकर माना जाता है। वो इस समय इंग्लिश प्रीमियर लीग की दिग्गज टीम मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते हैं और नॉर्वे की नेशनल फुटबॉल टीम का भी अहम हिस्सा हैं।

मैनचेस्टर सिटी से पहले एर्लिंग हालांड ने जर्मनी के क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए खेलते हुए दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई थी। उनकी तेज रफ्तार, जबरदस्त फिनिशिंग और ताकत ने उन्हें बहुत कम उम्र में ही सुपरस्टार बना दिया। मैनचेस्टर सिटी के साथ उन्होंने ऐतिहासिक ‘ट्रेबल’ जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसमें क्लब ने प्रीमियर लीग, एफए कप और यूईएफए चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया।

एरलिंग हालांड के आंकड़े

अब तक एर्लिंग हालांड मैनचेस्टर सिटी के लिए 170 मैचों में 149 गोल दाग चुके हैं। बड़े से बड़े डिफेंडर्स के खिलाफ लगातार गोल करने की उनकी क्षमता ने उन्हें दुनिया के सबसे खौफनाक फॉरवर्ड्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?