Virat Kohli: पर्थ में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान एक दिल छू लेने वाला लम्हा देखने को मिला, जब विराट कोहली ने एक छोटे फैन को ऑटोग्राफ दिया।
पर्थ में जैसे ही छोटे बच्चे को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, मैदान में खुशी से कूदने लगा फैन, VIDEO देख आपका भी दिन बन जाएगा

Table of Contents
Virat Kohli Cute Video: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों के साथ फैन्स की दीवानगी भी चरम पर है। इसी बीच पर्थ से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया। इस वीडियो में विराट कोहली एक छोटे बच्चे को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं — और जैसे ही बच्चे को ‘किंग कोहली’ का सिग्नेचर मिलता है, वह खुशी से उछल पड़ता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा कोहली से मिलने के बाद अपनी खुशी संभाल नहीं पाता और मैदान के किनारे उछलते हुए अपने परिवार की ओर भागता है। वहीं, कोहली मुस्कुराते हुए उस बच्चे की ओर देखते हैं और हल्के से हाथ हिलाते हैं।
Virat Kohli का करिश्मा और फैन्स का जुनून
कोहली (Virat Kohli) के प्रति ऑस्ट्रेलिया में भी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। चाहे वो नेट्स पर उनकी प्रैक्टिस हो या होटल से निकलते वक्त का कोई लम्हा फैन्स कैमरे लेकर तैयार रहते हैं। लंबे समय के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए फैंस का प्यार साफ देखा जा सकता है।
Virat Kohli giving autograph to a fan kid pic.twitter.com/YLFaGthN9u
— Flick𝘟18 (@iamflickX18) October 16, 2025
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
कुछ ही घंटों में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हजारों फैन्स ने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा “कोहली का एक सिग्नेचर, बच्चे के लिए पूरी जिंदगी की याद।” वहीं कुछ ने लिखा “यह है क्रिकेट की असली खूबसूरती, जहां एक मुस्कान लाखों दिल जीत लेती है।”
टीम इंडिया का अगला मुकाबला
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने अभ्यास सत्रों में व्यस्त है और अगले हफ्ते से शुरू होने वाली सीरीज की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 19 अक्तूबर से है और दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले की वनडे सीरीज खेली जाएगी।