पर्थ में जैसे ही छोटे बच्चे को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, मैदान में खुशी से कूदने लगा फैन, VIDEO देख आपका भी दिन बन जाएगा

Virat Kohli: पर्थ में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान एक दिल छू लेने वाला लम्हा देखने को मिला, जब विराट कोहली ने एक छोटे फैन को ऑटोग्राफ दिया।

iconPublished: 17 Oct 2025, 09:17 AM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 09:24 AM

Virat Kohli Cute Video: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है और खिलाड़ियों के साथ फैन्स की दीवानगी भी चरम पर है। इसी बीच पर्थ से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया। इस वीडियो में विराट कोहली एक छोटे बच्चे को ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं — और जैसे ही बच्चे को ‘किंग कोहली’ का सिग्नेचर मिलता है, वह खुशी से उछल पड़ता है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा कोहली से मिलने के बाद अपनी खुशी संभाल नहीं पाता और मैदान के किनारे उछलते हुए अपने परिवार की ओर भागता है। वहीं, कोहली मुस्कुराते हुए उस बच्चे की ओर देखते हैं और हल्के से हाथ हिलाते हैं।

Virat Kohli का करिश्मा और फैन्स का जुनून

कोहली (Virat Kohli) के प्रति ऑस्ट्रेलिया में भी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। चाहे वो नेट्स पर उनकी प्रैक्टिस हो या होटल से निकलते वक्त का कोई लम्हा फैन्स कैमरे लेकर तैयार रहते हैं। लंबे समय के बाद वापसी कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए फैंस का प्यार साफ देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

कुछ ही घंटों में यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हजारों फैन्स ने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा “कोहली का एक सिग्नेचर, बच्चे के लिए पूरी जिंदगी की याद।” वहीं कुछ ने लिखा “यह है क्रिकेट की असली खूबसूरती, जहां एक मुस्कान लाखों दिल जीत लेती है।”

Virat Kohli stands on a green grassy field under a clear sky, wearing a sleeveless purple jersey with white Adidas stripes and Apollo Tyres logo on the chest, black shorts, and white wristband. He has a beard, short dark hair, and visible tattoos on his right arm. He carries a large red duffel bag on his right shoulder, holds a gray reusable water bottle in his right hand, and has a slight frown on his face while looking to the side. In the background, there is a blurred fence and more green field.

टीम इंडिया का अगला मुकाबला

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने अभ्यास सत्रों में व्यस्त है और अगले हफ्ते से शुरू होने वाली सीरीज की तैयारी कर रही है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 19 अक्तूबर से है और दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Read More: Team India: थक के चूर हुए इंडियन प्लेयर, फ्लाइट 4 घंटे लेट; ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद क्या है टीम इंडिया का प्लान?

अब होगा कंगारूओं का काम-तमाम! AUS के खिलाफ पहले वनडे से पहले रोहित-कोहली ने साथ में की प्रैक्टिस, VIDEO में जमकर बहाया पसीना

‘उनके पास आजादी होगी…’ हाल में रिटायरमेंट लेने वाले भारतीय स्टार ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा पर की टिप्पणी