Virat Kohli VIDEO: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सुरक्षा में एकबार फिर सेंध लग गई है। राजकोट में लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया।
Virat Kohli: राजकोट में विराट कोहली की सुरक्षा में चूक, फैन ने सिक्योरिटी घेरा तोड़ स्टार क्रिकेटर को लगाया गले; VIDEO
Table of Contents
Virat Kohli VIDEO: राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान एक सुरक्षा चूक हुई। एक फैन मैदान में घुस आया और विराट कोहली को गले लगा लिया।
ये घटना तब हुई जब कोहली फील्डिंग कर रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कि फैन कोहली के पास दौड़कर गया और उन्हें गले लगाया। कोहली ने भी फैन को गले लगाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
क्या है पूरा मामला?
यह कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले नवंबर में रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी ऐसा ही वाकया हुआ था। तब विराट कोहली ने अपना 52वां शतक जड़ा था। शतक बनाने के बाद एक फैन मैदान में घुस आया और कोहली के पैरों पर गिर गया। सुरक्षाकर्मियों ने उसे भी मैदान से बाहर ले गए थे। यह देखना बाकी है कि राजकोट वाले फैन पर क्या कार्रवाई होती है।
During the India vs New Zealand 2nd ODI, a fan of Virat Kohli jumped the fence at the Rajkot Stadium to meet him.
— Jara (@JARA_Memer) January 14, 2026
The security personnels caught the fan and beat him badly. 😅😭 pic.twitter.com/QrdnJeHo7e
आईपीएल में भी देखने को मिली ऐसी चूक
राजकोट में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले आईपीएल में भी ऐसी सुरक्षा चूक देखी गई है। 2025 के आईपीएल में भी ऐसे मामले सामने आए थे, जब फैन मैदान में घुसकर कोहली और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग को गले लगाने की कोशिश कर रहे थे।

Virat Kohli ने रोहित शर्मा को पछाड़ा
दूसरे वनडे में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। न्यूजीलैंड ने यह मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर ली। दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़कर नंबर 1 पर पहुंच गए थे। वडोदरा में पहले वनडे में 93 रन बनाने के बाद उनसे काफी उम्मीदें थीं। राजकोट में कोहली ने शुरुआत तो चौके से की, लेकिन वे 23 रन बनाकर आउट हो गए।
‘हमें एक और स्पिनर...’ न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय कोच ने मानी सिलेक्शन में चूक!