मुंबई में ट्रेनिंग के दौरान एक फैन के वड़ा पाव खाने के सवाल पर रोहित शर्मा का मजेदार और विनम्र रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
VIDEO: वड़ा पाव का नाम सुनते ही बदल गया रोहित शर्मा का मूड, फैन के सवाल पर ‘हिटमैन’ का रिएक्शन देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Table of Contents
Rohit Sharma fans ask him to eat Vada Pav: भारतीय टीम को 11 जनवरी से अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए कुछ दिन पहले ही टीम का ऐलान किया जा चुका है और एक बार फिर सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में दोनों दिग्गजों ने शानदार प्रदर्शन कर यह दिखा दिया था कि बड़े मुकाबलों में उनका बल्ला अब भी उतना ही खतरनाक है।
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा मुंबई में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो भले ही छोटा हो, लेकिन रोहित का अंदाज और उनका रिएक्शन फैंस का दिल जीत रहा है।
वड़ा पाव का नाम सुनते ही मुस्कुरा उठे Rohit Sharma
मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान जब एक फैन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से मजाकिया अंदाज में पूछा, “वड़ा पाव खायेंगे?” तो हिटमैन के चेहरे का भाव तुरंत बदल गया। रोहित पहले मुस्कुराए और फिर बेहद विनम्र अंदाज में मना कर दिया। उनका यह सादा लेकिन दिलचस्प रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।
After the practice session ended, when Rohit Sharma came out, the fans jokingly said, "Rohit bhaiya, vadapav pahije ka" and
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 6, 2026
Rohit just waved his hand and replied, "No" 😂❤️
bRO always enjoy with his fans❤️ pic.twitter.com/euco1nvMqs
फिटनेस के लिए छोड़ा पसंदीदा स्वाद
यह किसी से छिपा नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वड़ा पाव बेहद पसंद है। हालांकि, बीते कुछ सालों में उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर काफी सख्ती बरती है। रोहित अब खानपान को लेकर ज्यादा अनुशासित हो गए हैं और इसी वजह से वह अपनी पसंदीदा चीजों से भी दूरी बनाए हुए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वह वड़ा पाव खाने से मना करते नजर आ चुके हैं।

न्यूजीलैंड सीरीज पर रोहित की नजरें
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया को इसके बाद लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का वनडे रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 31 मैचों में 38 से ज्यादा की औसत से 1073 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
READ MORE HERE:
T20 WC 2026: न्यूजीलैंड ने घोषित किया स्क्वाड, 5 खिलाड़ी चोटिल; इस स्टार को सौंपी कप्तानी
T20 WC 2026: भारत से बाहर मैच कराने की मांग पर ICC ने किया इनकार, बांग्लादेश को दी चेतावनी