जसप्रीत बुमराह से शुभमन गिल तक, एशिया कप 2025 में इन 8 भारतीय स्टार्स का कटेगा पत्ता? इंग्लैंड दौरे का थे हिस्सा

Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस स्क्वाड के 8 खिलाड़ियों का एशिया कप 2025 के स्क्वाड से पत्ता कट सकता है।

iconPublished: 07 Aug 2025, 10:50 PM

Asia Cup 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज हाल ही में समाप्त हुई है। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के 8 ऐसे खिलाड़ी हैं जो अब अगली सीरीज यानी एशिया कप 2025 में नजर नहीं आएंगे। इंग्लैंड सीरीज में शामिल इन खिलाड़ियों को आगामी टी20 टूर्नामेंट से बाहर रखा जा सकता है।

8 भारतीय खिलाड़ी जो Asia Cup में नहीं आएंगे नजर

शुभमन गिल

इस लिस्ट में पहला नाम टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का है, जिन्होंने इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी की थी। उन्हें दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ज़ोन का कप्तान बनाया गया है, जिससे ये साफ संकेत मिलते हैं कि एशिया कप में उनकी जगह मुश्किल नजर आ रही है।

Shubman Gill is ecstatic after leading his team to victory, England vs India, 5th Test, 5th day, The Oval, August 4, 2025

केएल राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन वे भारत के टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, इसी कारण से वे एशिया कप 2025 में भी नजर नहीं आएंगे।

ऋषभ पंत

पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अनफिट होने के चलते चोट लगी थी, जिसके कारण वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे। फिलहाल वह इस चोट के कारण छह हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे, और एशिया कप में उनकी वापसी की संभावना न के बराबर है।

Rishabh Pant ended up edging the reverse hit onto his right foot, England vs India, 4th Test, 1st day, Manchester, July 23, 2025

जसप्रीत बुमराह

सीरीज के दौरान बुमराह का वर्कलोड एक बड़ी चिंता का विषय बना रहा। बीसीसीआई उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें एशिया कप (Asia Cup) 2025 से भी आराम दे सकती है। ऐसे में उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लगता है।

Jasprit Bumrah had a frustrating day out, England vs India, 4th Test, Manchester, 3rd day, July 25, 2025

यशस्वी जायसवाल

इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उन्हें दलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की ओर से चुना गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि उनका एशिया कप में खेलना लगभग तय नहीं है।

करुण नायर

इंग्लैंड के खिलाफ 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण नायर भी टी20 स्कीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में यह तय है कि वे एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।

Karun Nair is disappointed after his dismissal, England vs India, 5th Test, 3rd Day, The Oval, August 2, 2025

साईं सुदर्शन

साईं सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था और आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि टी20 टीम में उनकी एंट्री अभी पक्की नहीं है, जिससे उनके एशिया कप (Asia Cup) से बाहर होने की संभावना बनती है।

अभिमन्यु ईश्वरन

टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका नहीं मिला। अब वे दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे और एशिया कप (Asia Cup) में चयन की संभावना नहीं के बराबर है।

Read more: 42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल

THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे खली, SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

Follow Us Google News