Suryakumar Yadav PC: एशिया कप 2025 से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की तैयारियों और प्लेइंग 11 को लेकर कई बातें की हैं। आइए जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें।
Suryakumar Yadav PC: प्लेइंग 11 से लेकर तैयारियों तक, एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानिए सूर्यकुमार यादव की 5 बड़ी बातें

Table of Contents
Suryakumar Yadav Press Conference: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले सभी कप्तान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए एकत्रित हुए थे। इस दौरान टूर्नामेंट को लेकर काफी बातें हुईं और सभी कप्तानों ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। इसी दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की तैयारी, यूएई के खिलाफ मुकाबला और प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी अपडेट साझा की। आइए जानते हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की 5 बड़ी बातें।
प्रेस कांफ्रेंस से Suryakumar Yadav की 5 बड़ी बातें
प्लेइंग 11 और संजू सैमसन को लेकर अपडेट
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने प्लेइंग 11 को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी और संजू सैमसन को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि टीम संजू सैमसन पर ध्यान रख रही है और कल ही इसके बारे में फैसला लिया जाएगा, साथ ही प्लेइंग 11 भी तय की जाएगी।
भारतीय टीम है प्रबल दावेदार?
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि भारतीय टीम जीतने की प्रबल दावेदार है, तो क्या इससे कोई अतिरिक्त दबाव है, तो सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ये आपको किसने कहा?” इसके बाद उन्होंने बताया कि टीम पूरी तैयारी कर रही है और वे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
टीम इंडिया है तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि भले ही टीम ने काफी समय से टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन टीम पहले ही मैदान पर तैयार हो गई थी और काफी अभ्यास किया है। साथ ही, बाकी खिलाड़ी भी आईपीएल खेलकर आ चुके हैं।
एग्रेसन पर दिया बड़ा अपडेट
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि एग्रेसन हर खेल के मैदान पर जरूरी होती है। उन्होंने कहा, “खेल के मैदान में एग्रेसन हमेशा होनी चाहिए और अगर आप जीतना चाहते हैं तो बिना आक्रामकता के काम नहीं चलेगा।”

यूएई को लेकर कही बड़ी बात
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यूएई के खिलाफ मुकाबले और उनकी टीम की तारीफ की। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “वे एक अच्छी टीम हैं और उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए। वे रोमांचक क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में हुई ट्राई-सीरीज़ में कुछ मैचों में काफी नज़दीक रहे। उम्मीद है कि वे एशिया कप में जीत की ओर कदम बढ़ाएंगे।”
READ MORE HERE:
IND vs UAE: भारतीय टीम यूएई के खिलाफ करेगी एशिया कप 2025 की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें लाइव