IPL 2025 की शुरुआत में कुछ टीमें प्लेऑफ की रेस में बढ़त बना सकती हैं। जानें किन कारणों से ये फ्रेंचाइजी शुरुआती चरण में मजबूत नजर आ रही हैं।
IPL 2025 के शुरुआत में ही प्लेऑफ की रेस में आगे नजर आयेंगी ये 3 टीमें, देखें लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत होने वाली है और सभी टीमें खिताब जीतने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हैं। हर सीजन में कुछ टीमें शुरुआत से ही बाकी टीमों पर बढ़त बना लेती हैं, और इस बार भी कुछ ऐसी फ्रेंचाइजी हैं जो पहले ही चरण में प्लेऑफ की रेस में आगे निकल सकती हैं।
इस IPL सीजन तीन टीमें ऐसी हैं जो अपने शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं—सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)। इन तीनों टीमों की सबसे बड़ी ताकत यह है कि इन्हें अपने पहले कुछ मैच घरेलू मैदान पर खेलने को मिल सकते हैं, जिससे उन्हें पिच और माहौल का पूरा फायदा मिलेगा।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 में एक संतुलित टीम के रूप में नजर आ रही है। टीम ने पिछले सीजन के मुकाबले इस बार और मजबूत स्क्वाड तैयार किया है और नए कप्तान के नेतृत्व में आक्रामक रणनीति के साथ उतरने को तैयार है। SRH अपने शुरुआती मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है, जहां टीम का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर SRH पहले ही चरण में बढ़त बना सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है, और इस बार भी टीम एक संतुलित स्क्वाड के साथ उतर रही है। CSK के लिए सबसे बड़ी ताकत उनका घरेलू मैदान चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) है, जहां टीम का रिकॉर्ड हमेशा जबरदस्त रहा है। चेन्नई की धीमी पिच पर टीम को बड़ा फायदा मिल सकता है, और वे अपने शुरुआती मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आगे बढ़ सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन नई रणनीति के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। टीम को अपने शुरुआती मुकाबले ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेलने का मौका मिल सकता है, जो उनके लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट होगा। KKR का घरेलू मैदान पर प्रदर्शन हमेशा दमदार रहा है, और यहां की तेज आउटफील्ड और समर्थकों का जोश टीम को अतिरिक्त ऊर्जा देता है। ऐसे में शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर KKR प्लेऑफ की रेस में आगे निकलने की पूरी क्षमता रखती है।