IPL 2026 से पहले LSG के ये तीन खिलाड़ी इस विदेशी लीग में होंगे शामिल, BCCI से मिली खास इजाजत!

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के रोमांचक सीजन से पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपनी बॉलिंग यूनिट को मज़बूत करने पर काम कर रही है। इसी वजह से, फ्रेंचाइजी ने तीन खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भेजने का प्लान बनाया है।

iconPublished: 22 Dec 2025, 07:12 PM
iconUpdated: 22 Dec 2025, 07:18 PM

3 LSG Players in SA20: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है। पिछले सीजन में चोटों से जूझने के बाद इस बार फ्रेंचाइजी किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती।

इसी रणनीति के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने तीन तेज गेंदबाजों आवेश खान, मोहसिन खान और युवा पेसर नमन तिवारी को साउथ अफ्रीका भेजने की तैयारी कर रही है।

किस विदेशी लीग में होंगे शामिल?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों खिलाड़ी अगले हफ्ते डरबन रवाना हो सकते हैं। वहां वे एसए20 लीग के दौरान डरबन सुपर जायंट्स के साथ ट्रेनिंग और रिहैब करेंगे। डरबन सुपर जायंट्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ही सहयोगी फ्रेंचाइजी है, जिससे खिलाड़ियों को एक ही सिस्टम और सपोर्ट स्टाफ के तहत काम करने का फायदा मिलेगा। इस पूरे कार्यक्रम का मकसद चोटिल खिलाड़ियों को पूरी तरह फिट करना और आईपीएल 2026 से पहले उन्हें मैच के लिए तैयार करना है।

LSG ने BCCI से ली खास अनुमति

हालांकि आवेश खान, मोहसिन खान और नमन तिवारी फिलहाल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं और न ही अपनी राज्य टीमों के साथ जुड़े हुए हैं, इसके बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एहतियातन BCCI से औपचारिक अनुमति ली है। फ्रेंचाइजी किसी भी तरह के नियमगत विवाद से बचना चाहती थी, इसलिए बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद ही ये योजना लागू की गई।

कोचिंग स्टाफ से मिलेगा खास फायदा

साउथ अफ्रीका में इन गेंदबाजों को अनुभवी कोचों की निगरानी में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा। डरबन सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ में टॉम मूडी, भारत अरुण, लांस क्लूजनर और कार्ल क्रो जैसे नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि टॉम मूडी, भारत अरुण और कार्ल क्रो, एलएसजी के कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को तकनीक, फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर लगातार एक जैसी गाइडेंस मिल सकेगी।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?