Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का दूसरा मैच आज भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
IND vs UAE मैच में इन 3 भारतीय 'गेम चेंजर' खिलाड़ियों पर टिकी हैं सबकी निगाहें, अकेले पलट सकते हैं पूरा खेल

3 Indian Game Changer Against UAE: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला आज रात यानी 10 सितंबर को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। कागज पर यह मुकाबला सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए एकतरफा माना जा रहा है, लेकिन क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं से भरा है। ऐसे में अगर यूएई भारत को कड़ी टक्कर देता है, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
भारतीय टीम में यूं तो कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन तीन नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं। तो चलिए हमारे साथ जानते हैं कि कौन से तीन खिलाड़ी अपने दम पर यूएई को हरा सकते हैं।
भाारत के तीन 'गेम चेंजर' खिलाड़ी
- शुभमन गिल
भारत के भरोसेमंद ओपनर शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड दौरे पर उनकी क्लासिक बल्लेबाजी और बेहतरीन फुटवर्क ने सबको प्रभावित किया। गिल फिलहाल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 578 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 139.27 है। अगर आज गिल का बल्ला चलता है, तो भारत 220 से 250 तक का बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है।
- अभिषेक शर्मा
पिछले साल टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली है। आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर अभिषेक आईपीएल में भी गेंदबाजों पर हावी रहते हैं। उन्होंने अब तक 17 मैचों की 16 पारियों में 535 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 193.84 है। 61 छक्के जड़ने वाले इस बल्लेबाज से यूएई के गेंदबाजों को खासा खतरा रहेगा। अगर अभिषेक पावरप्ले तक टिक गए तो मैच एकतरफा हो सकता है।
- जसप्रीत बुमराह
गेंदबाजी विभाग में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद जसप्रीत बुमराह हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने के बाद वे अब पहली बार इस फॉर्मेट में उतर रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 70 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं। उनकी तेज और सटीक गेंदबाजी का सामना करना यूएई के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा।
कहां देखें IND vs UAE मैच?
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच होने वाला एशिया कप 2025 का दूसरा मैच आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं। अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर मिलेगी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी