3 क्रिकेटर जिन्होंने अपने साथी खिलाड़ी की बहन से की है शादी, लिस्ट में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर शामिल

क्रिकेट के जगत में अपने कई अनोखी प्रेम कहानी सुनी होगी. किसी खिलाड़ी को सरहद पार सच्चा प्यार मिला. तो कई क्रिकेटरों ने प्यार के लिए अपना धर्म भी नहीं देखा.

icon द्वारा Sunny Tiwari
iconPublished: 19 Mar 2025, 08:13 PM
iconUpdated: 18 Apr 2025, 12:59 PM

क्रिकेट के जगत में अपने कई अनोखी प्रेम कहानी सुनी होगी. किसी खिलाड़ी को सरहद पार सच्चा प्यार मिला. तो कई क्रिकेटरों ने प्यार के लिए अपना धर्म भी नहीं देखा. वही क्रिकेटरों और हीरोइनों की लव स्टोरी भी खूब सुर्खियां में रहती हैं.

यही नहीं दुनिया के कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं. जिन्होंने अपनी कजिन बहन के साथ ही शादी रचा ली. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट का भी एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. आइए जानें इस लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं.

हार्डस विल्जोएन ने फॉफ डु प्लेसिस की बहन से की है शादी

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डू प्लेसिस की बहन रेमी राइनर्स से साथी खिलाड़ी हार्डस विल्जोन ने शादी रचाई है. दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.

जिसके बाद विल्जोन और रेमी शादी के बंधन में बंध गए. फॉफ आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

गुंडप्पा विश्वनाथ ने की है सुनील गावस्कर की बहन से शादी

भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बहन की शादी उनके साथी खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ हुई है. गावस्कर की बहन को गुंडप्पा पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे.

जिसके बाद उन्होंने शादी की बात दोनों ही परिवार के बीच में रखी. इसपर सुनील गावस्कर भी राजी थे. जिसके बाद 1978 में सुनील गावस्कर के बहन की शादी गुंडप्पा विश्वनाथ के साथ हो गई.

उस्मान कादिर के बहन से हुई है उमर अकमल की शादी

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल की शादी पूर्व स्पिन गेंदबाज उस्मान कादिर के साथ हुई है. दोनों साथ में काफी क्रिकेट खेलते थे. वही उस्मान के पिता भी पाकिस्तान के बड़े स्पिन गेंदबाज रहे हैं. उमर को उस्मान की बहन से प्यार हो गया था. जिसके बाद वो अपनी शादी का रिश्ता लेकर उनके घर गए थे. जिस पर दोनों ही परिवार राजी हो गया.

Follow Us Google News