Priyajit Ghosh: बंगाल के प्रियजीत घोष की हार्ट अटैक के चलते मृत्यु हो गई। वह सिर्फ 22 साल के थे और एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते थे।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच 22 साल के भारतीय खिलाड़ी का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

22 Year Old Priyajit Ghosh Dies Heart Attack: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में जारी है। इस मुकाबले के बीच 22 साल के भारतीय क्रिकेटर प्रियजीत घोष (Priyajit Ghosh) के निधन की खबर सामने आई है। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। क्रिकेटर की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
प्रियजीत लगातार बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे। बंगाल के बीरभूम जिले में बोलपुर के निवासी प्रियजीत घोष की जिंदगी में क्रिकेट सिर्फ एक खेल से कहीं ज्यादा मायने रखता था। बंगाल टीम के बाद वह एक दिन टीम इंडिया की जर्सी पहनने का भी सपना देखते थे। लेकिन शुक्रवार (01 अगस्त) की सुबह वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।

अंडर-16 टूर्नामेंट से बटोरी थी सुर्खियां (Priyajit Ghosh)
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने 2018-19 में अंडर-16 इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था, जिसमें प्रियजीत घोष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस टूर्नामेंट के बाद प्रियजीत को वो पहचान मिलनी शुरू हो गई थी, जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे थे।
जिम के दौरान आया हार्ट अटैक
बाकी क्रिकेटर्स की तरह प्रियजीत भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए जिम जाया करते थे। शुक्रवार की सुबह भी वह रोज की तरह जिम गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।

वर्कआउट के दौरान प्रियजीत को पसीना निकला और फिर वह अचानक से गिर गए। इस तरह हार्ट अटैक से प्रियजीत ने अपनी जान गंवा दी। जिम में गिरने के बाद वहां मौजूद लोग प्रियजीत को फौरन अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस तरह की घटना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। वहीं प्रियजीत की मृत्यु की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।