भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बीच 22 साल के भारतीय खिलाड़ी का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

Priyajit Ghosh: बंगाल के प्रियजीत घोष की हार्ट अटैक के चलते मृत्यु हो गई। वह सिर्फ 22 साल के थे और एक दिन टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते थे।

iconPublished: 02 Aug 2025, 08:23 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 08:40 PM

22 Year Old Priyajit Ghosh Dies Heart Attack: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में जारी है। इस मुकाबले के बीच 22 साल के भारतीय क्रिकेटर प्रियजीत घोष (Priyajit Ghosh) के निधन की खबर सामने आई है। इस खबर ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। क्रिकेटर की मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया।

प्रियजीत लगातार बंगाल की रणजी टीम में जगह बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे। बंगाल के बीरभूम जिले में बोलपुर के निवासी प्रियजीत घोष की जिंदगी में क्रिकेट सिर्फ एक खेल से कहीं ज्यादा मायने रखता था। बंगाल टीम के बाद वह एक दिन टीम इंडिया की जर्सी पहनने का भी सपना देखते थे। लेकिन शुक्रवार (01 अगस्त) की सुबह वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Priyajit Ghosh

अंडर-16 टूर्नामेंट से बटोरी थी सुर्खियां (Priyajit Ghosh)

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने 2018-19 में अंडर-16 इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था, जिसमें प्रियजीत घोष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस टूर्नामेंट के बाद प्रियजीत को वो पहचान मिलनी शुरू हो गई थी, जिसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहे थे।

जिम के दौरान आया हार्ट अटैक

बाकी क्रिकेटर्स की तरह प्रियजीत भी अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए जिम जाया करते थे। शुक्रवार की सुबह भी वह रोज की तरह जिम गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा।

Priyajit Ghosh

वर्कआउट के दौरान प्रियजीत को पसीना निकला और फिर वह अचानक से गिर गए। इस तरह हार्ट अटैक से प्रियजीत ने अपनी जान गंवा दी। जिम में गिरने के बाद वहां मौजूद लोग प्रियजीत को फौरन अस्पताल भी लेकर गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस तरह की घटना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। वहीं प्रियजीत की मृत्यु की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read more: भारत-इंग्लैंड टेस्ट में पाकिस्तानी फैन की एंट्री बैन! स्टैंड में मौजूद ग्रीन जर्सी वाले शख्स की बढ़ी टेंशन, VIDEO वायरल

Yashasvi Jaiswal Century: इंग्लैंड में जायसवाल ने बिखेरा 'यश', शतक जड़ने के बाद हाथों से बनाया 'दिल'; किसे दिया 'फ्लाइंग KISS'?

इंग्लैंड दौरे के बीच Mohammed Shami की वापसी, ईशान किशन की कप्तानी में बिखेरेंगे जलवा; इस लीग की बढ़ेगी रौनक

Rohit Sharma At Oval: रोहित शर्मा ने ओवल में दी दस्तक, भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट में गिल ब्रिगेड को मिला बड़ा सपोर्ट

Follow Us Google News