2026 T20 World Cup Update: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़े अपडेट सामने आए हैं, जिसमें शेड्यूल से लेकर वेन्यू तक सबकुछ बताया गया है।
2026 T20 World Cup: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल, इस दिन हो सकती है शुरुआत; अगले टी20 वर्ल्ड कप पर आए बड़े अपडेट

2026 T20 World Cup All Update: अगले यानी 2026 के टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के कुछ बड़े अपडेट सामने आए हैं। टूर्नामेंट की तारीख से लेकर वेन्यू तक काफी चीजें साफ होती दिख रही हैं। खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। पिछली बार की तरह इस बार भी कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।
Espncricinfo में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट कुल 7 वेन्यू पर खेला जा सकता है, जिसमें 5 भारत के 2 श्रीलंका के मैदान शामिल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अगले टी20 विश्व कप पर बाकी सभी अपडेट क्या हैं।
2026 टी20 वर्ल्ड कप की तारीख (2026 T20 World Cup)
रिपोर्ट में बताया गया अगला टी20 वर्ल्ड कप 07 फरवरी से 08 मार्च के बीच खेला जा सकता है। भारत और श्रीलंका टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान होंगे।
📢 Update on T20 World Cup 2026!
— Sports Yaari (@YaariSports) September 9, 2025
The tournament is likely to be played from Feb 7 to Mar 8, 2026#t20worldcup
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल (2026 T20 World Cup)
फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम या फिर श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा सकता है। खिताबी मुकाबले का वेन्यू इस पर बात तय किया जाएगा कि पाकिस्तान टीम वहां तक पहुंची है या नहीं। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक दूसरे के देशों में नहीं खेल रही हैं।

शेड्यूल कंफर्म होना बाकी (2026 T20 World Cup)
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि आईसीसी शेड्यूल फाइनल कर रहा है, लेकिन उन्होंने विंडो पहचान ली है और हिस्सा लेने वाले देशों को सूचित कर दिया है।
इन 15 टीमों ने अब तक कर लिया क्वालीफाई
क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट में- भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड और इटली शामिल है।
वहीं बाकी की 5 टीमों में से 2 टीमें अफ्रीका रीजनल क्वालीफायर और 3 एशिया और ईस्ट एशिया पेसेफिक क्वालीफायर से आएंगी।
2024 टी20 विश्व कप वाले फॉर्मेट में होगा अगला वर्ल्ड कप
2026 में उसी फॉर्मेट को अपनाया जाएगा, जिस फॉर्मेट में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था। 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 में भी टीमों को 2 ग्रुप में रखा जाएगा। दोनों ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।