8 महीने और 18 खिलाड़ी... 2025 में फैंस पर टूटा दुखों का पहाड़, देखें भारतीय समेत संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स की पूरी लिस्ट

Retirement: इस साल यानी 2025 में अगस्त महीने तक कुल 18 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को या तो पूरी तरह या फिरी किसी फॉर्मेट को अलविदा कहा।

iconPublished: 25 Aug 2025, 04:55 PM
iconUpdated: 25 Aug 2025, 04:57 PM

18 International Players Retirement In 2025: 2025 का साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अब तक काफी खराब रहा है। सिर्फ एक दिन पहले (24 अगस्त को) क्रिकेट की दीवार के नाम से मशहूर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया। पुजारा इस साल (2025) अब तक संन्यास लेने वाले 18वें क्रिकेटर रहे।

मौजूदा साल यानी 2025 के अब तक 8 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं कि कुल 18 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के किसी ना किसी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं। दोनों ही दिग्गजों ने मई के महीने में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था।

Virat Rohit

इस साल अब तक संन्यास लेने वाले International Players

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- कीवी बल्लेबाज गप्टिल ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया।

तमीम इकबाल (बांग्लादेश)- तमीम इकबाल ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

वरुण आरोन (भारत)- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा।

शपूर जादरान (अफगानिस्तान)- अफगानी तेज गेंदबाज शपूर जादरान ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया।

रिद्धिमान साहा (भारत)- टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के अलविदा कहा।

दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)- श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं।

मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)- कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था।

मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)- स्टार बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया।

रोहित शर्मा (भारत)- टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।

विराट कोहली (भारत)- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया।

हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)- ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हेनरिक क्लासेन ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया।

पीयूष चावला (भारत)- भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था।

निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)- वेस्टइंडीज के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा था।

एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)- श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था।

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहा था।

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था।

आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)- वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया।

चेतेश्वर पुजारा (भारत)- भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया।

लिस्ट में 6 भारतीय शामिल

Cheteshwar Pujara

बता दें कि इस साल अब तक संन्यास लेने वाले 18 इंटरनेशनल प्लेयर्स में 6 भारतीय शामिल रहे, जिसमें 4 ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया और बाकी 2 ने वनडे क्रिकेट के अलविदा कहा।

Read more: Dream11 के बाद टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में कौन आगे? एक का इंग्लैंड टीम के साथ हुआ है करार

IND vs PAK: एशिया कप 2025 से पहले हारिस रऊफ की भारत को वॉर्निंग! VIDEO देख घूम जाएगा सिर

Follow Us Google News