Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चला Shubman Gill का बल्ला, सेमीफाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत के शुभमन गिल जल्दी पवेलियन लौट गए। गिल का जल्दी आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है।

iconPublished: 02 Mar 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 02 Mar 2025, 04:27 PM

Shubman Gill vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन (Shubman Gill) गिल का बल्ला खामोश रहा। गिल सिर्फ 02 रन बनाकर आउट हो गए। गिल का इस तरह आउट होना सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है। गिल का सस्ते में आउट होने का मतलब है टीम इंडिया की टेंशन बढ़ना।

न्यूजीलैंड के खिलाफ Shubman Gill हुए फ्लॉप

बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का 12वां और आखिरी लीग मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने का आमंत्रण दिया। बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी मेन इन ब्लू को पहला झटका Shubman Gill के रूप में लगा, जो तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर LBW के जरिए काइल जैमिसन का शिकार बने। गिल महज 7 गेंदों का सामना करके आउट हुए।

पाकिस्तान के खिलाफ चला था बल्ला

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में ग्रुप चरण का पिछला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली थी। गिल ने 52 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 46 रन स्कोर किए। हालांकि वह अर्धशतक लगाने से चूक गए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले में गिल कैसा प्रदर्शन करते हैं।

शुभमन गिल का वनडे करियर

गौरतलब है कि शुभमन गिल ने अब तक अपने वनडे करियर में 53 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 53 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 60.8 की शानदार औसत से 2736 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 208 रनों का रहा है। गिल ने जनवरी, 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए वनडे डेब्यू किया।


Read more:

Vidarbha Vs Kerala: विदर्भ बना तीसरी बार रणजी चैंपियन, केरल के खिलाफ ड्रॉ कर खिताब किया अपने नाम

Follow Us Google News