साइना नेहवाल बनीं 'रहमान डकैत', एयरपोर्ट पर अपने पिता के साथ 'FA9LA' गाने पर किया डांस; VIDEO वायरल

Saina Nehwal: बॉलीवुड की हालिया ब्लॉकबस्टर, धुरंधर मूवी का क्रेज अब देश के हर कोने में पहुंच गया है। बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल तक, हर कोई फिल्म के गानों और डायलॉग्स पर झूम रहा है।

iconPublished: 08 Dec 2025, 10:09 PM

Saina Nehwal Dance on FA9LA Song: फिल्म 'धुरंधर' इस समय सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सोशल मीडिया पर भी छाई हुई है। फिल्म की धमाकेदार एंट्री सीन, दमदार डायलॉग्स और FA9LA गाने का क्रेज इस कदर बढ़ चुका है कि आम लोगों से लेकर क्रिकेटर्स, एक्टर्स और स्पोर्ट्स स्टार तक, हर कोई इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा है।

इसी लहर में अब भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का नाम भी जुड़ गया है, जिनका एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने पापा के साथ एयरपोर्ट इस गाने पर डांस किया।

एयरपोर्ट पर Saina Nehwal ने किया अक्षय खन्ना का स्टेप

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वे एयरपोर्ट पर फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना द्वारा निभाए गए किरदार 'रहमान डकैत' की एंट्री पर आधारित डांस स्टेप को दोहराती हुई नजर आती हैं। बैकग्राउंड में बज रहा FA9LA गाना, जो बहरीन के रैपर फ्लिपराची द्वारा कंपोज किया गया है। इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल ऑडियो में से एक बना हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by SAINA NEHWAL (@nehwalsaina)

पिता का प्यारा कैमियो

हालांकि वीडियो की सबसे दिलचस्प बात अंत में सामने आती है। साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के डांस स्टेप खत्म होते ही उनके पिता हरवीर सिंह नेहवाल भी हल्के-फुल्के अंदाज में वही स्टेप करते नजर आते हैं। पिता-पुत्री का ये क्यूट और अनोखा पल फैंस को बेहद पसंद आया और वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

Saina Nehwal Dance on FA9LA song like Akshaye Khanna at airport with father Harvir Singh Nehwal

धुरंधर की जबरदस्त सफलता

इधर, फिल्म 'धुरंधर' की बात करें तो ये पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 103 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म अभी "अन्स्टॉपेबल मोड" में है और देशभर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो इससे पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं। ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे नजर आते हैं, जो कहानी को राजनीतिक ड्रामा, एक्शन और इमोशन के दमदार मिश्रण के साथ आगे बढ़ाते हैं।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?