लक्ष्य सेन ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, फाइनल में जापान के खिलाड़ी को एकतरफा हराया

Lakshya Sen: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कठिन दौर को पीछे छोड़ते हुए रविवार, 23 नवंबर को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब जीत लिया।

iconPublished: 23 Nov 2025, 04:16 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 04:17 PM

Lakshya Sen Won Australian Open Title: भारत के उभरते बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य ने जापान के युशी तानाका को सीधे गेमों में 21-15, 21-11 से हराकर इस सीजन का अपना पहला बड़ा वर्ल्ड टूर टाइटल जीता।

ये जीत लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि पिछले कुछ महीनों में इंटरनेशनल सर्किट पर वो कठिन दौर से गुजर रहे थे। जीत के बाद लक्ष्य ने अपने कानों में उंगलियां डालकर एक खास अंदाज में जश्न मनाया।

लक्ष्य सेन ने जीता 38 मिनट में फाइनल

24 वर्षीय लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के बाद फॉर्म हासिल करने की लगातार कोशिश की, लेकिन उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिल रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने खेल की चमक कुछ ऐसे दिखाई कि विरोधी खिलाड़ी टिक ही नहीं पाए। फाइनल मात्र 38 मिनट चला, जिसमें लक्ष्य सेन ने नियंत्रण, गति और सटीक शॉट प्लेसमेंट की बेजोड़ समझ का प्रदर्शन किया। जापान के 26 वर्षीय तानाका, जो इस सीजन में दो सुपर 300 खिताब जीत चुके हैं, लक्ष्य के तेज और आक्रामक खेल का सामना नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल की कहानी

फाइनल मुकाबले की शुरुआत से ही लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) अपनी लय में दिखे। तानाका अक्सर नेट में गलती करते रहे या वाइड शॉट मारते रहे। पहले गेम में लक्ष्य ने नेट पर बेहतरीन नियंत्रण रखा और 17-13 की बढ़त के बाद गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में मुकाबला लगभग एकतरफा रहा। तानाका की लंबी गलतियां और कमजोर रिटर्न ने लक्ष्य सेन को जल्दी बढ़त दिलाई। लक्ष्य ने कई शानदार स्मैश लगाते हुए स्कोर 19-8 तक पहुंचाया और फिर 10 मैच प्वाइंट हासिल किए। एक छोटी गलती के बावजूद उन्होंने अगला ही प्वाइंट जीतकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

Lakshya Sen ने लंबे अरसे के बाद जीता इंटरनेशनल टाइटल

लक्ष्य सेन की पिछली बड़ी जीत 2024 में लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 में आई थी। उसके बाद वो किसी बड़े टॉप लेवल खिताब के इंतजार में थे। इस बार मौका मिला और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ इसे हासिल किया। इसी के साथ लक्ष्य सेन इस सीजन में वर्ल्ड टूर खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 जीता था।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट