French Open 2025 Prize: फ्रेंच ओपन जीतने वाले पर हुई पैसों की बरसात, आईपीएल प्राइज मनी पड़ी फीकी

IPL vs French Open: आईपीएल और फ्रैंच ओपन के विनर की प्राइज मनी की तुलना करें तो आईपीएल की पूरी टीम को जितना पैसा नहीं मिलता उतना अकेले फ्रैंच ओपनर विनर खिलाड़ी को मिलता है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 09 Jun 2025, 11:50 AM
iconUpdated: 09 Jun 2025, 11:56 AM

IPL vs French Open Prize Money: वर्ल्ड क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग ने अब तक सैकड़ों खिलाड़ियों को मालामाल किया है। वर्ल्ड क्रिकेट की जितनी भी टी20 लीग खेली जाती है, उनमें से सबसे ज्यादा पैसा आईपीएल में ही मिलता है। यहां ना सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि आईपीएल की विनर टीम पर भी पैसों की जबरदस्त बारिश होती है। हाल ही में आरसीबी ने आईपीएल का खिताब जीता था, जिन्हें इनाम में बंपर प्राइज मिली थी।

IPL vs French Open: आईपीएल और फ्रेंच ओपन की प्राइज मनी की तुलना

लेकिन आईपीएल की ये विनर प्राइज टेनिस के सबसे विख्यात टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन की विनर प्राइज (IPL vs French Open) की तुलना में कहीं नहीं ठहरती है। रविवार को फ्रेंच ओपन 2025 का फाइनल खेला गया। लाल बजरी पर होने वाले इस रोलां गेरो के फाइनल मैच में स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने खिताब जीता। जिन्हें खिताब जीतने पर जो प्राइज मनी मिली वो आईपीएल की चैंपियन टीम से भी ज्यादा है।

आईपीएल और फ्रैंच ओपन की प्राइज मनी

जी हां...आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पूरी टीम ने जितनी प्राइज मनी हासिल की। उससे भी ज्यादा प्राइज मनी फ्रैंच ओपन जीतने वाले अकेले कार्लोस अल्कराज के खाते में गई। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको आईपीएल और फ्रैंच ओपन 2025 (IPL vs French Open) की प्राइज मनी की तुलना करके बताते हैं कि वहां कितना ज्यादा पैसा मिलता है।

IPL के विनर को 20 करोड़ और फ्रेंच ओपन के विनर को मिले 25 करोड़ रुपये

आईपीएल 2025 का खिताब पिछले ही दिनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को मात दी थी। उन्हें खिताब जीतने के लिए 20 करोड़ रुपये मिले। तो वहीं रनरअप टीम रही पंजाब किंग्स को 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में प्रदान किए गए। वहीं अगर बात करें फ्रेंच ओपन 2025 (IPL vs French Open) के चैंपियन कार्लोस अल्कराज की तो उन्हें खिताब जीत के लिए 2.55 मिलियन यूरो यानी भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 25 करोड़ रुपये (24.94 करोड़) की प्राइज मनी दी गई। वहीं उपविजेता रहे जैनिक सिनर को 1.35 मिलियन यूरो यानी करीब 13.20 करोड़ भारतीय रूपये की राशि मिली।

Also Read- French Open में बना इतिहास, कार्लोस अल्कराज बने सबसे लंबे फाइनल के विजेता

Follow Us Google News