Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, 100 करोड़ फॉलोअर्स हासिल करने वाले बने दुनिया के पहले व्यक्ति

Cristiano Ronaldo: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया पर उनके कुल 100 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। (football)

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 30 Mar 2025, 04:07 PM
iconUpdated: 23 May 2025, 12:56 PM

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और इतिहास रच दिया है। वह सोशल मीडिया पर 1 बिलियन (100 करोड़) फॉलोअर्स पाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी खुद रोनाल्डो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से साझा की। इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने एक पोस्टर जारी किया, जिस पर लिखा था: "वन बिलियन ड्रीम्स, वन जर्नी" (एक अरब सपने, एक सफर)। रोनाल्डो ने अपने सभी प्रशंसकों को उनके साथ खड़े रहने, प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। उनके अनुसार, सोशल मीडिया पर 100 करोड़ फॉलोअर्स का यह विशाल परिवार फुटबॉल के प्रति प्यार और जुनून की वजह से बना है। रोनाल्डो ने 1 बिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव कैंपेन भी चलाया था।

किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने फॉलोअर्स हैं?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में ‘Ur Cristiano’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। वह सबसे तेजी से 1 मिलियन सब्सक्राइबर पाने वाले क्रिएटर बने, और उन्होंने यह रिकॉर्ड केवल 90 मिनट में हासिल किया था। 12 घंटे के भीतर उनके यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए थे। फिलहाल, उनके यूट्यूब चैनल पर 60.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 638 मिलियन फॉलोअर्स, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 113 मिलियन और फेसबुक पर 170 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर 7.3 मिलियन और कुआइशौ पर 9.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

900 गोल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड Cristiano Ronaldo के नाम

हाल ही में रोनाल्डो ने नेशंस लीग के दौरान क्रोएशिया के खिलाफ गोल कर फुटबॉल में 900 गोल पूरे करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह यह कीर्तिमान हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 39 वर्षीय रोनाल्डो ने अपने इंटरनेशनल और क्लब करियर में 900 से ज्यादा गोल किए हैं। 2002 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रोनाल्डो इंटरनेशनल मुकाबलों में 132 गोल के साथ सबसे ऊपर हैं।

उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए 458 गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145, जुवेंटस के लिए 101, और अपने मौजूदा क्लब अल-नस्सर के लिए 68 गोल दागे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 5 गोल स्पोर्टिंग लिस्बन के लिए किए थे, जहां से उनका फुटबॉल करियर शुरू हुआ था। उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी ने 859 गोल किए हैं, और वह गोलों की संख्या के मामले में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े फुटबॉलर हैं।

Follow Us Google News