लियोनल मेसी और अर्जेंटीना का भारत आना हुआ कैंसिल, फैंस के लंबे इंतजार को लगा बड़ा धक्का

Lionel Messi: लियोनल मेसी को भारत में खेलता हुए देखने के लिए फैंस को और इंतजार करना होगा। अर्जेंटानी फुटबॉल टीम को 2026 में भारत की सरजमीं पर मुकाबला खेलना था, जो अब नहीं होगा।

iconPublished: 16 May 2025, 06:16 PM

Lionel Messi And Argentina Not Coming To India: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की विजेता अर्जेंटीना और उसके कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) को एक मैच खेलने के लिए भारत के केरल में आना था। अब केरल फैंस का यह सपना टूटता नजर आ रहा है क्योंकि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का केरल आने का कोई प्लान नहीं दिख रहा है। केरल के खेलमंत्री वी अब्दुर्रहमान ने के जरिए बताया गया था कि अर्जेंटीना की टीम कप्तान मेसी के साथ एक मैच खेलने के लिए आएगी, लेकिन अब यह सपना बिखरता नजर आ रहा है।

अर्जेंटीना के भारत आने का प्लान क्यों हुआ कैंसिल (Lionel Messi)

बता दें कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने 2026 के शेड्यूल का एलान कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक टीम को चीन, कतर और अफ्रीका जैसे देशों में खेलना है, लेकिन शेड्यूल में टीम के भारत में मैच खेलने का कोई जिक्र नहीं किया गया।

करीब 14 साल के इंतजार को लगा धक्का (Lionel Messi)

लियोनल मेसी पिछली 2011 में भारत दौरे पर आए थे जब उन्होंने वेनेज़ुएला के खिलाफ कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में फ्रेंडली मैच खेला था। इस मैच को देखने के लिए केरल से काफी फैंस पहुंचे थे। अब इस बात को करीब 14 साल का वक्त गुजर चुका है।

केरल में अर्जेंटानी का फैंस

बता दें कि केरल में अर्जेंटानी के काफी फैंस हैं। 2022 फीफा वर्ल्ड कप में केरल की जीत के बाद राज्य में फैंस के अंदर काफी खुशी देखने को मिली थी।

मेसी के लिए करना होगा और इंतजार

गौरतलब है कि फैंस को लियोनल मेसी को भारत में खेलता हुए देखने के लिए अब और इंतजार करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कब मेसी को भारतीय फैंस घरेलू सरजमीं पर खेलता हुआ देख सकेंगे। अर्जेंटीना के 2026 के शेड्यूल में केरल में किसी मैच को शामिल नहीं किया गया है। अर्जेंटीना कब अपने शेड्यूल में केरल के मैच को शामिल करती है, ये भी देखने वाली बात होगी।

Read more:

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा दुखों का पहाड़, इन खिलाड़ियों ने मौके पर दिया धोखा!

Follow Us Google News