ENG vs ZIM Test: आईपीएल 2025 के बाद भारत और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी। वहीं इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम एक टेस्ट के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। लेकिन, इस मुकाबले से पहले जिम्बाब्वे को स्क्वॉड में बड़ा बदलाव करना पड़ा है।

जिम्बाब्वे के स्क्वॉड में बदलाव (England)

दरअसल टीम के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू इंजरी से चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज तनाका चिवंगा को शामिल किया गया है। 31 साल के चिवंगा ने अब तक अपने करियर में सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के जरिए उन्हें करियर का तीसरा टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। चिवंगा ने पिछला टेस्ट जुलाई 2024 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। अब एक बार फिर जिम्बाब्वे को उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

22 मई से होगी मुकाबले की शुरुआत (England)

बता दें कि इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट की शुरुआत 22 मई से होगी। मुकाबला 25 मई तक खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होगी। अक्सर टेस्ट मैच 5 दिन के होते हैं, लेकिन इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच यह टेस्ट 4 दिन का ही खेला जाएगा।

लंबे वक्त बाद England की सरजमीं पर टेस्ट खेलेगा जिम्बाब्वे

यह दो दशकों से ज्यादा वक्त बाद पहला ऐसा मौका होगा कि जब जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट खेलेगी। इससे पहले जिम्बाब्वे ने 2003 में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का टेस्ट डेब्यू हुआ था।

जिम्बाब्वे का अपडेटेड स्क्वॉड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, तनाका चिवांगा, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।


Read more:

IPL 2025 Playoff Scenario: IPL 2.0 से पहले जानिए किस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैचों में जीतना है जरूरी