Zim vs Pak: जिम्बाब्वे ने सीरीज के पहले वनडे में पाकिस्तान को किया पराजित

Zim vs Pak Zimbabwe Defeated Pakistan in the First ODI of the Series: पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Zim vs Pak Zimbabwe Defeated Pakistan in the First ODI of the Series

Zim vs Pak Zimbabwe Defeated Pakistan in the First ODI of the Series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Zim vs Pak Zimbabwe Defeated Pakistan in the First ODI of the Series: पहले वनडे में ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। यह मैच एक ओर जहां बल्लेबाजी की मुश्किलों को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का भी गवाह बना। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने एक अप्रत्याशित जीत दर्ज की और सीरीज में बढ़त बना ली।

Zim vs Pak Zimbabwe Defeated Pakistan in the First ODI of the Series

आपको बताते चलें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 40.2 ओवर में 205 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। शुरुआती झटकों के बाद, सात विकेट मात्र 125 रन पर गिर चुके थे। ऐसे में सिकंदर रज़ा (39 रन, 56 गेंद) और रिचर्ड नगारवा (48 रन, 52 गेंद) ने आठवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। नगारवा की आक्रामक पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए फैसल अकरम (3 विकेट, 24 रन) और सलमान आगा (3 विकेट, 42 रन) ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

पाकिस्तान की पारी

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों ने बुरी तरह से झकझोर दिया। तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी (2 विकेट, 9 रन) और सीन विलियम्स (2 विकेट, 12 रन) ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। मोहम्मद रिज़वान (19 रन, 43 गेंद) और कमरान गुलाम (17 रन, 28 गेंद) ही कुछ संघर्ष कर पाए। 21 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 60/6 था, जब भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर ज़िम्बाब्वे ने यह मुकाबला 80 रन से अपने नाम कर लिया।ज़िम्बाब्वे ने इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमें बाकी बचे दो वनडे और तीन टी20 मुकाबलों में एक-दूसरे को टक्कर देंगी। इस जीत ने ज़िम्बाब्वे के आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया है, वहीं पाकिस्तान को अपनी रणनीति पर फिर से काम करना होगा।

 

 

READ MORE HERE :

IPL Auction 2025: Rishabh Pant बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अपने स्क्वाड में किया शामिल

IPL 2025 Auction: ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक जानें नीलामी के टाॉप-10 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 Auction: RCB नहीं बल्कि गुजरात के लिए खेलते हुए दिखाई देंगें Mohammed Siraj, 12.25 करोड़ में GT ने किया शामिल

IPL 2025 Auction: ये लेजेंड खिलाड़ी रहा नीलामी में अनसोल्ड, नहीं मिला कोई भी खरीददार!

Latest Stories