ZIM vs IND Shubman Gill: भारत और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे क्रिकेट क्लब में खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में एक बेहतरीन वापसी कर अपनी मौजूदगी का ऐलान किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन भी स्कोर बोर्ड पर लगा दिए, लेकिन गिल की पारी की चर्चा हर तरफ हो रही है।
ZIM vs IND फॉर्म में लौट आए Shubman Gill
आपको बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चयनकर्ताओं ने गिल को वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं चुना। इसके बाद से ही शुभमन गिल (Shubman Gill) के तमाम फैंस भी चयनकर्ताओं से कुछ हद तक नाराज दिखाई दिए। लेकिन भारत ने गिल के बिना ही वर्ल्ड कप जीत लिया और वर्ल्ड कप के तुरंत बाद शुभमन को जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया। अपनी कप्तानी में उनकी यह पहली शुरुआत थी और इस दौरान उन पर जिम्मेदारी भी अधिक थी।
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) July 10, 2024
5⃣0⃣ up for captain Shubman Gill - his 2nd in T20Is 👌 👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/FiBMpdYQbc#ZIMvIND pic.twitter.com/4g0BllPGFC
शायद इसी कारण से इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में शुभमन गिल (Shubman Gill) का फ्लॉप शॉ जारी रहा। लेकिन तीसरे मैच में वह एक बार फिर से अपनी लय बनाने में सफल रहे थे। शुभमन ने इस मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए की कमाल की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और तीन छक्के भी आए। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 134.69 का रहा। लेकिन टीम के लिए उन्होंने खास पारी खेली।
गौरतलाप है कि मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज क्रीज पर उतरे। जायसवाल T20 वर्ल्ड कप के चलते टीम के साथ तीसरे मैच में जुड़े और इस मैच में 36 रनों की पारी खेल कर अपना योगदान दिया। लेकिन गिल के बाद इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड बने, जिन्होंने 28 गेंद में 175.00 के स्ट्राइक रेट के साथ 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के भी आए। गायकवाड की इसी पारी के बदौलत ही भारतीय टीम 20 ओवर के बाद 182 रन स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर सकी।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।