अफ़ग़ानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था लेकिन अफ़ग़ानिस्तान ने दूसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला जीत कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं। इस मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया हैं।
इस मुकाबले के बारे में बात करू तो पिछले मुकाबले के बाद ये मुकाबला एक लो स्कोरिंग मुकाबला था। अंतिम पारी में रशीद खान की शानदार गेंदबाज़ी के कारण ही ज़िम्बाब्वे की पारी पूरे तरीके से लड़खड़ा गई थी।
कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले के बारे में चर्चा की जाए तो ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। अफ़ग़ानिस्तान की टीम पहली पारी में लड़खड़ा गई थी जहाँ वें सिर्फ 157 रनों के स्कोर पर निपट गए थे। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ 30 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया था।
इसके बाद ज़िम्बाब्वे ने पहली पारी में क्रैग इरविन की पारी की मदद से 243 रन बनाकर एक लिड हासिल कर ली थी। इसके अलावा सिकंदर रजा ने भी इस मुकाबले में 61 रन बनाए थे। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।
दूसरी पारी में बदला मुकाबला
दूसरी पारी में अफ़ग़ानिस्तान ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच में वापसी की हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 363 रन बनाकर जिम्बाबे के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। अफ़ग़ानिस्तान के तरफ से रहमत शाह ने कमाल के बल्लेबाज़ी करते हुए 139 रन बनाए थे। इसके अलावा इस्मत आलम ने भी शतकीय पारी खेली थी।
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाने लगी थी। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से इस पारी में राशिद खान ने 7 विकेट चटका कर अफ़ग़ानिस्तान को ये मुकाबला जीता दिया था।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल