/sportsyaari/media/media_files/Spo2cWxRuLJKTMBGrInl.jpg)
Image credit: Twitter
/sportsyaari/media/media_files/lLW6AqGbZxQuBkB1Rngn.jpg)
उमरान ने शेयर की तस्वीर
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने सोशल मीडिया पर सभी को ईद की बधाई दी। उन्होंने काले कुर्ते में अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर भी कीं। तेज गेंदबाज ने कैप्शन में लिखा , अल्लाह आपके जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए, आप सभी को ईद की मुबारकबाद। तस्वीर- ट्विटर
/sportsyaari/media/media_files/yQLCizYvzkRzANgc6UZu.jpg)
शमी ने दी बधाई
गुजरात टाइटंस स्क्वॉड का हिस्सा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ ईद मनाई। शमी ने सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर- ट्विटर
/sportsyaari/media/media_files/dBF5FCYCLcW8yxKDdENG.jpg)
राशिद भी आए नजर
शमी के साथ उन्हीं की फ्रेंचाइजी के अफगानी गेंदबाज राशिद खान और नूर अहमद ने भी ईद सेलिब्रेट की। गुजरात आज लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। तस्वीर- ट्विटर
/sportsyaari/media/media_files/860MCZrb99kOiwoupLJj.jpg)
पठान ब्रदर्स ने शेयर किया वीडिया
इरफान पठान ने बड़े भाई यूसुफ पठान और पिता के साथ ईद मनाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में पठान ब्रदर्स देशवासियों को ईद की बधाई दे रहे हैं। तस्वीर- ट्विटर
/sportsyaari/media/media_files/mjwyD4z3RKFd3mgaZHr3.jpg)
जहीर ने दी बधाई
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी पत्नी सागरिका घाटगे संग तस्वीर शेयर कर सभी को ईद की बधाई दी। कैप्शन में जहीर ने लिखा, ईद मुबारक!! इस शुभ दिन पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, शांति और सफलता की कामना करता हूं। तस्वीर- ट्विटर