शादी के 8 साल बाद Zaheer Khan के घर बेबी बॉय का हुआ जन्म, बेहद खूबसूरत है बच्चे का नाम, जानकर क्रिकेटर के लिए बढ़ जाएगी और इज्जत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) और चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे(Sagarika Ghatge) के घर गुंजी किलकारी।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 16 Apr 2025, 12:14 PM
iconUpdated: 16 Apr 2025, 11:34 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) और चक दे इंडिया की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे(Sagarika Ghatge) के घर गुंजी किलकारी। एक्ट्रेस सागरिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। यह खुशखबरी खुद जहीर खान और सागरिका ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी हैं।

जैसे ही तेज गेंदबाज और एक्ट्रेस ने यह खुशखबरी साझा की हैं, वैसे ही सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई इन्हे बधाइयां दे रहे हैं। जहीर खान ने सोशल मीडिया के द्वारा बेबी बॉय का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया हैं।

इंस्टाग्राम पर दिखा बच्चे की पहली झलक

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने दो फोटो शेयर की है। दोनों ही फोटो ब्लैक एंड वाइट है। पहले फोटो में कपल बच्चे के साथ पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान जहीर खान बेटे को अपने गोद में लिए हुए हैं। वहीं दूसरे फोटो में नए पैरेंट्स अपने बेबी बॉय का हाथ पकडे हुए हैं। दोनों ही फोटो बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। फोटो में साफ़ दिख रहा हैं यह कपल कितने ज्यादा खुश हैं।

Zaheer Khan
Zaheer Khan

Zaheer Khan के बेबी बॉय का नाम

कपल द्वारा फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा सा नोट भी लिखा हैं, जिसमे वह बच्चे का नाम भी बताते हैं। उन्होंने ने लिखा, प्यार, ग्रेटीट्यूड और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ हम हमारे प्यारे बच्चे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं।

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा हैं। क्रिकेट जगत से सुरेश रैना से लेकर अंगद बेदी तक सभी क्रिकेटरों ने जहीर और सागरिका को कमेंट के माध्यम से बधाई दी हैं। अंगद बेदी ने लिखाकमेंट में लिखा, "वाहेगुरु।" वहीं हरभजन सिंह ने बधाई देते हुए लिखा, "आप दोनों को बधाई। वाहेगुरु मेहर करें।"

8 साल बाद जहीर खान के घर गुंजी किलकारी

जहीर खान और सागरिका घाटगे दोनों लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे। 2016 में युवराज सिंह की शादी के दौरान इन्होने अपने रिश्ते को पब्लिक के सामने स्वीकार किया था। जिसके वाद वह अगले साल यानी 2017 में शादी के बंधन में बंध गए। और आज 8 सालों के बाद उनके घर एक नया मेहमान में दस्तक दे दी हैं।

Read More :

IND vs BAN: वनडे में रोहित तो टी-20 सूर्या होंगे कप्तान! जानें बांग्लादेश के खिलाफ कैसा होगा भारत का स्क्वॉड

चेन्नई को जीत दिलाते ही कप्तान MS Dhoni हुए चोटिल! जानिए अब CSK का आगे क्या होगा?

Follow Us Google News