Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में किस खिलाड़ी का गुस्सा है ज्यादा खतरनाक, जवाब सुनकर सभी को हुई हैरानी।
रोहित या कोहली में से किसका गुस्सा है सबसे खतरनाक? युजवेंद्र चहल के खुलासे से सब हुए हैरान

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जब मैदान से बाहर होते हैं, तब भी उनका मस्ती भरा अंदाज फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी उपस्थिति से माहौल को और भी खास बना दिया।
इस शो के दौरान खिलाड़ियों ने हल्के-फुल्के अंदाज में कई दिलचस्प और चौंकाने वाले खुलासे किए। खासकर जब चहल से यह पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसका गुस्सा ज्यादा खतरनाक है, तो उनका जवाब सभी को चौंकाने वाला लगा।
कौन है सबसे ज्यादा खतरनाक गुस्से वाला?
शो के शूटिंग के दौरान का अनदेखा वीडियो में कपिल शर्मा ने खिलाड़ियों से एक मजेदार लेकिन दिलचस्प सवाल पूछा गया कि "विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसका गुस्सा ज्यादा खतरनाक है?" इस पर बिना ज्यादा देर किए युजवेंद्र चहल ने जवाब दिया।
उन्होंने अपने जवाब में कहा "रोहित शर्मा का गुस्सा ज्यादा खतरनाक है।" उनका यह जवाब सुनकर वहां बैठे सभी लोग चौंक गए। विराट कोहली को आमतौर पर मैदान पर काफी एग्रेसिव माना जाता है, लेकिन चहल की नजर में हिटमैन का गुस्सा उससे भी ज्यादा खतरनाक है।
गर्लफ्रेंड का मूड समझना आसान या बॉलर की गेंद?
इसी दौरान कपिल शर्मा ने चहल से पूछा कि "गर्लफ्रेंड का मूड समझना ज्यादा मुश्किल है या गेंदबाज की गेंद?" चहल ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया "गेंदबाज की गेंद को समझना ज़्यादा मुश्किल है।" इस पर कपिल ने हैरानी जताई तो चहल ने मुस्कुराते हुए कहा “अगला सवाल प्लीज।”
चहल की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल का नाम हाल ही में आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है। उनकी शादी धनश्री वर्मा से हुई थी, लेकिन दोनों ने इस साल तलाक ले लिया। आरजे महवश के साथ चहल को कई बार पब्लिक में देखा गया है, जिससे अफवाहों को और हवा मिली है।